एक फिल्म के करोड़ों की फीस लेती है ये एक्ट्रेस, फिर भी कपड़ों पर खर्च नहीं करतीं दो हजार से ज्यादा, बोलीं- ये पैसे की बर्बादी है

फिल्मी सितारे फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. अक्सर सितारे महंगी गाड़ियों से लेकर महंगे कपड़े तक का शौक रखते हैं. लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जो बेहद सस्ते कपड़े पहनना पसंद करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक ड्रेस पर दो हजार से ज्यादा खर्च नहीं करती ये एक्ट्रेस, फोटो- instagram/mrunalthakur
नई दिल्ली:

फिल्मी सितारे फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. अक्सर सितारे महंगी गाड़ियों से लेकर महंगे कपड़े तक का शौक रखते हैं. लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जो बेहद सस्ते कपड़े पहनना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस का मानना है कि ज्यादा महंगे कपड़े खरीदना उन्हें पैसों की बर्बादी लगती है. इस एक्ट्रेस का नाम मृणाल ठाकुर है. मृणाल ठाकुर ऋतिक रोशन से लेकर शाहिद कपूर तक के साथ अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. वह जल्द एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म फैमिली स्टार में दिखाई देंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मृणाल ठाकुर ने खुलासा किया है कि वह दो हजार रुपये से ज्यादा के कपड़े नहीं पहनती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा है कि कपड़ों पर पैसा खर्च करना पूरी तरह से बर्बादी लगता है. मृणाल ठाकुर ने यह भी बताया है कि उन्होंने कभी भी टॉप पर 2,000 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं किए हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में गैलाटा प्लस को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वह महंगे डिजाइनर कपड़ों पर पैसे खर्च नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें दोबारा पहनने का मन नहीं करता है. मृणाल ठाकुर ने कहा, 'आप उन्हें दोबारा नहीं पहनेंगे.' जब मृणाल से इंटरव्यू में पहने गए कपड़ों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह मेरे कपड़े नहीं हैं, मैंने इन्हें अभी-अभी मंगवाया है. मैंने एक टॉप पर अधिकतम 2000 रुपये खर्च किए हैं. मुझे लगता है कि यह भी बहुत ज्यादा है.'

अपने बयान के बारे में विस्तार से बताते हुए मृणाल ठाकुर ने कहा, 'क्योंकि जो कुछ भी महंगा है, आप उसे बार-बार नहीं पहन सकते हैं. हां, आपके वॉर्डरोब में एक क्लासिक कलेक्शन रखना अच्छी बात है लेकिन इसके लिए एक ब्रांड पहनना पैसे की बर्बादी है. मैं उस पैसे को खाने, कुछ पौधों, घर या ऐसी जमीन पर निवेश करना चाहूंगा जहां मैं खेती कर सकूं.' इसके अलावा मृणाल ठाकुर ने अपने कपड़ों और फिल्मों के लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025