Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा से ट्रोलिंग की बात करते हुए इमोशनल हुई भारती सिंह, कहा- लोगों ने मुझे शादी पर भी...

मलाइका अरोड़ा और भारती सिंह दोनों ही कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. जहां मलाइका अपने रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल हुई हैं तो वहीं भारती सिंह अपने वजन को लेकर लोगों के ताने सुनती रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मलाइका अरोड़ा के शो में ट्रोलिंग को लेकर भारती सिंह ने बयां किया दर्द
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का शो 'मूविंग इन विद मलाइका' इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो के हर एपिसोड सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों करण जौहर संग गपशप में एक्ट्रेस अपने जिंदगी से जुड़े कई अनकहे किस्से शेयर किए तो वहीं अब कॉमेडियन भारती सिंह के साथ अपनी ट्रोलिंग को लेकर कुछ बातें कहीं. हालांकि इस दौरान भारती सिंह भी अपनी अपनी ट्रोलिंग को लेकर इमोशनल होती नजर आईं, जिसके चलते 'मूविंग इन विद मलाइका' शो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

ट्रोलिंग को लेकर इमोशनल हुई भारती

'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो भारती सिंह ने मलाइका के साथ अपनी शादी से जुड़ी कुछ कड़वी यादें शेयर की. दरअसल, भारती सिंह ने कहा, “जब मैंने पहली बार हमारे रोका सेरेमनी की एक फोटो पोस्ट की, तो लोगों ने कमेंट किया ‘ये हुआ असली हाथी और चींटी का मैच'. इतना ही नहीं लोगों ने हमें शादी की बधाई देने की बजाय ट्रोल किया. वहीं उन्होंने बताया कि ट्रोलर्स ने केवल उन्हें ही नहीं बल्कि पति हर्ष लिंबाचिया को भी ट्रोल किया. कॉमेडियन ने कहा, "उन्होंने सोचा कि उसने मुझसे शादी इसलिए की क्योंकि मैं मशहूर था और क्योंकि मेरे पास एक अच्छा काम था. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि भैंस ने बच्चे को जन्म दे दिया है."

ट्रोलर्स के लिए कही ये बात

Advertisement

इसके अलावा भारती सिंह ने यह भी बताया कि वह बाहर ही नहीं बल्कि घर में ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं इसलिए वह मजबूत बन गई हैं. वहीं मलाइका ने भी उन्हें ट्रोलिंग को अपने दिल पर नहीं लेने के लिए कहा. मलाइका को सपोर्ट करते हुए भारती ने कहा, “जो लोग आपको या मुझे ट्रोल करते हैं, अगर हम उनके सामने जाएंगे, तो वे कभी एक शब्द नहीं बोल पाएंगे. इस देश में हम कहते हैं कि लड़की लक्ष्मी होती है. लेकिन ट्रोल करने वाले ये लोग कौन हैं? क्या उनकी मां या बहनें नहीं हैं?"

Advertisement

बता दें, मलाइका अरोड़ा और भारती सिंह दोनों ही कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. जहां मलाइका अपने रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल हुई हैं तो वहीं भारती सिंह अपने वजन को लेकर लोगों के ताने सुनती रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India