इस हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी ये जबरदस्त मूवीज, संगीत की जादुई दुनिया से लेकर इतिहास के वीर योद्धा से होगा सामना

अल्लू अर्जुन के फैन्स का इंतजार तो खत्म होने ही वाला है. उसके अलावा कुछ ऐसी फिल्में भी देखने का मौका मिलेगा जो दोबारा सिनेमाई पर्दे पर उतरने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी ये जबरदस्त मूवीज
नई दिल्ली:

इस हफ्ते सिनेमा घरों में कुछ जबरदस्त मूवी रिलीज होने वाली हैं. ये ऐसी फिल्में हैं जो आपको भरपूर तरीके से एंटरटेन करने का दावा करती हैं. इस वीक रिलीज हो रही फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में हैं जो आपको जादुई दुनिया की सैर करवाएंगी तो कुछ ढेर सारे ड्रामे के साथ आपका मनोरंजन करेंगी. साथ ही कुछ फिल्में ऐसी हैं जो इतिहास के पन्नों से निकलकर आप तक पहुंचेंगी. अल्लू अर्जुन के फैन्स का इंतजार तो खत्म होने ही वाला है. उसके अलावा कुछ ऐसी फिल्में भी देखने का मौका मिलेगा जो दोबारा सिनेमाई पर्दे पर उतरने वाली हैं. जिसमें शाहरुख खान के बर्थडे को खास बनाने के लिए कल हो न हो और वीर जारा फिर से रिलीज करने की तैयारी है. तो चलिए फिर जानते हैं कौन कौन सी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं.

विकेड पार्ट वन

इस फिल्म का नाम भले ही विकेड है लेकिन ये फिल्म एक म्जूकिल फिल्म है. जिसमें परियों और विचेजस का जादू भी दिखाई देगा. फिल्म ऐसी दो युवतियों की कहानी है जो आपस में दोस्त हैं. लैंड ऑफ Oz  में दोनों की दोस्ती क्या रंग लाती है और कैसे एक विकेड विच उनकी किस्मत का फैसला करने आ पहुंचती है यही फिल्म कही कहानी है. फिल्म में डिफाइंग ग्रेविटी जैसे जबरदस्त सॉन्ग भी सुनने को मिलेंगे.

आई वॉन्ट टू टॉक

शूजित सिरकार की इस फिल्म में दिखेंगे अभिषेक बच्चन. ये फिल्म पिता और बेटी के बीच की बॉन्ड की एक प्यारी सी कहानी है. इस फिल्म में एक एनआरआई पिता रोजाना अपनी परेशानियों से जूझता है. एक दिन एक मेडिकल डायग्नोसिस की वजह से दोनों की जिंदगी बदल जाती है. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे. उनके अलावा जॉनी लिवर, बनीता संधु, जयंत कृपलानी और अहिल्या बमरू भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

धर्म रक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज

धर्म रक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज पार्ट वन मूवी में दर्शक एपिक युद्ध और इमोशन्स की भरपूर झलक नजर आएगी. फिल्म को डायरेक्ट किया है तुषार विजयराओ सेहलर ने. फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे ठाकुर अनूप सिंह. उनके अलावा अमृता खानविलकर भी लीड रोल में होंगी.

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: 'देश अपना है, उसकी जय-जयकार हो' - RSS के शताब्दी वर्ष पर बोले मोहन भागवत