फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर फिर भी हर दिन घर जाकर रोती थी ये एक्ट्रेस, आखिर ऐसा क्या हुआ रामायण की सीता के साथ

साई पल्लवी ने हाल ही में फिल्म के सेट पर अपने पूरे एक्सपीरियंस को शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म में काम किया और ये उनके लिए कितना मुश्किल था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साई पल्लवी के साथ लगातार 30 दिनों तक हुई थी ये चीज
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म श्याम सिंघा रॉय की जमकर तारीफ हुई थी, इस फिल्म की दिलचस्प कहानी और अनोखी थीम को खूब सराहा गया. इस फिल्म में एक एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग के बाद यह एक्ट्रेस घर जाकर खूब रोया करती है. इस एक्ट्रेस का नाम साईं पल्लवी है. अब इस फिल्म की सेकेंड लीड एक्ट्रेस साई पल्लवी ने हाल ही में फिल्म के सेट पर अपने पूरे एक्सपीरियंस को शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म में काम किया और ये उनके लिए कितना मुश्किल था. साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें पूरी रात काम करना पड़ता था, जिससे किसी भी दिन ऑफ लेना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि ये सब करीब 30 दिनों तक लगातार चलता रहा.

छुट्टी के लिए तरस गईं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लगातार काम करने से उन पर इसका असर हुआ और वो किस कदर परेशान हो गईं थीं. साई पल्लवी ने कहा, "मुझे रात में देर से काम करने की आदत नहीं है, जिससे मुझ पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा. मैं रो पड़ी थी, मैं दिन में सो नहीं सकती और मुझे लगा कि मैं फिल्में करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कम से कम एक दिन की छुट्टी चाहिए थी." 

बहन ने की प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट

एक दिन जब इसने ज्यादा असर किया और चीजें खराब होती चली गईं तो उन्होंने अपनी बहन को सब कुछ बताया. उनकी बहन ने ये सब जानने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर से बातचीत की और उनसे अपील करते हुए कहा कि वो उन्हें कुछ दिनों की छुट्टी दें. फिल्म प्रोड्यूसर ने उनकी बात सुनी और समझा कि हालत वाकई खराब हैं, इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को छुट्टी देने का फैसला किया, इसमें कोई भी शर्त नहीं थी. यानी जितना चाहे उतनी छुट्टी पल्लवी ले सकती थीं, जिससे वो बिना किसी समस्या के काम कर सकें.

इंटरव्यू में साई पल्लवी ने बताया कि इसके बाद फिल्म के कलाकारों और क्रू ने उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा, जब उन्होंने छुट्टी की इच्छा जताई तो किसी ने भी आपत्ति नहीं जताई. इस पूरे वाकिये से एक्ट्रेस ने सीखा कि फिल्म इंडस्ट्री में फ्लेक्सिबिलिटी होना काफी जरूरी है. 

जमकर हिट हुई फिल्म

साई पल्लवी ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की और यही वजह है कि इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. नानी के तमाम फैंस के लिए अभी भी ये भी ये फिल्म बेहद खास है और लोग इसे कई बार देख चुके हैं. साई पल्लवी भी आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, उनकी सादगी पर हर कोई मरता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Firing at Disha Patani House: Lawrence का टारगेट दिशा! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail