पति संग सद्गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंचीं मौनी रॉय ने शेयर किया वीडियो, नेचर को देख एक्साइटेड हुईं एक्ट्रेस

अब मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से मिलने पहुंची और दोनों ने उनका आशीर्वाद दिया. इस दौरान आश्रम में बिताए गए दिन की झलक मौनी ने एक वीडियो में शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पति सूरज नंबियार के साथ मौनी रॉय ने लिया सद्गुरु का आशीर्वाद
नई दिल्ली:

टीवी के साथ फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में हनीमून पर कश्मीर गई थीं, जहां से उन्होंने ढेरों खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से मिलने पहुंची और दोनों ने उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान आश्रम में बिताए गए दिन की झलक मौनी ने एक वीडियो में शेयर किया है.

आश्रम में बिताए दिन का वीडियो किया शेयर
मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आश्रम की प्राकृतिक सुंदरता दिखा रहा ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मौनी और सूरज अपनी कार से आश्रम की ओर जाते दिख रहे हैं, इसके बाद सद्गुरु का आश्रम और वहां के प्राकृतिक दृश्य नजर आते हैं. यहां मौनी अपने आराध्य भोलेनाथ की प्रतिमा के आगे सिर झुकाती दिखती हैं. सदगुरु से मुलाकात के दौरान मौनी पिंक कलर की साड़ी और सूरत पिंक कुर्ता पहने दिखते हैं. मौनी और सूरज दोनों सद्गुरु से बातें करते और उनका आशीर्वाद लेते वीडियो में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

डांस रियालिटी शो को जज करेंगी मौनी
इसके पहले शेयर हुई मौनी रॉय ने पति सूरज के साथ सद्गुरु का आशीर्वाद लेते एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों सद्गुरु के पैरों के पास बैठें हुए हैं, मौनी ने उनकी गोद में सिर रखा है. मौनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आभारी हूं सद्गुरु'. बता दें कि इस समय मौनी का करियर बुलंदी पर है, मौनी डांस रियलिटी शो डांस इंडिया लिटिल मास्टर को जज कर रही हैं. शो में मौनी के साथ सोनाली बेंद्रे और रेमो डिसूजा भी होंगे. मौनी अपने इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मौनी एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन डांसर भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun Bus Accident: देहरादून में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई