Cannes 2023: टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस मॉनी राय ने अपने लुक्स से कान्स 2023 में कहर बरपाया है. एक से बढ़कर एक लुक पर फैंस की नजरें टिक गई हैं. लेकिन लेटेस्ट लुक की तस्वीरें देख फैंस भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे, जिसमें वह प्रिंसेस बनी दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर बस उन्हीं की चर्चा हो रही है.
मौनी रॉय ने मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. इस खास मौके के लिए एक्ट्रेस ने खूबसूरत आइवरी स्ट्रैपलेस गाउन चुना, जिसके साथ Giuseppe Zanotti के स्टिलेटोस और खूबसूरत हेयरस्टाइल कैरी किया. इसके अलावा मॉनी ने Boucheron का स्टेटमेंट नेक पीस पहना, जो कि उनके खूबसूरत गाउन के साथ मैच कर रहा था.
पोस्ट शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है. जहां सेलेब्स ने वाह और बधाई दी है तो वहीं फैंस ने हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है.
जहां एक्ट्रेस ने अपने ब्लैक गाउन की तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लिया था तो वहीं ब्लू और गोल्डन आउटफिट से लोगों की नजरें खुद पर टिका ली थीं.
सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss