टीवी से लेकर बॉलीवुड तक धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर इन दिनों धमाल मचा रही हैं. और मचाएं भी क्यों ना फिल्म ब्रह्मास्त्र में उनकी शानदार एक्टिंग देख फैन्स उनके दीवाने हो गए हैं. वहीं शूटिंग शेड्यूल से थक चुकी मौनी इन दिनों पति साथ खास समय बिताने के लिए मालदीव गई हैं. जहां से वे अपनी तस्वीरों से तहलका मचा रही हैं. हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौनी समंदर में एक मछली की तरह रिलैक्स होकर तैरती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
हाल ही में मौनी ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे डार्क कलर का वनपीस पहनी दिखाई दे रही हैं. जो उनपर काफी सूट कर रहा है. वहीं खुले बाल और इनका अंदाज फैन्स को दीवाना बना रहा है. वहीं दूसरी तस्वीरों में वे समंदर के अंदर तैरती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा स्टनिंग फोटो तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है कितनी प्यारी लग रही हैं आप.