Most Watched Reality Show on OTT: बिग बॉस 3 के आगे द ग्रेट इंडियन कपिल ने टेके घुटने, टॉप 10 में शामिल हैं ये 10 शो

Most Watched Unscripted Tv Shows:  ओरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें छह शोज के नाम बताए गए हैं. साथ ही जिसमें बताया गया है कि इन्हें कितने व्यूज मिले हैं. इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस ओटीटी 3 से शार्क टैंक इंडिया तक, इन शोज ने ओटीटी पर मारी बाजी
नई दिल्ली:

Most Watched Unscripted Tv Shows: आज के समय में लोग टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में, सीरीज और शोज देखना पसंद करते हैं. इन्हें ना सिर्फ लोग पसंद करते हैं बल्कि जब मौका मिलता है शुरू से देखने बैठ जाते हैं.ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई अनस्क्रिप्टेड शोज पिछले 6 महीने में आए हैं जिन्हें बहुत पसंद किया गया है. इसकी व्यूअरशिप लाखों-करोड़ों में हैं. इस लिस्ट में बिग बॉस ओटीटी 3 ने नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई हुई है. आइए आपको टॉप व्यूज वाले शोज के बारे में बताते हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3 है टॉप पर
ओमैक्स मीडिया की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें छह शोज के नाम बताए गए हैं. साथ ही जिसमें बताया गया है कि इन्हें कितने व्यूज मिले हैं. इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 है. ये शो अभी भी लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो को अभी तक 17.8 मिलियन व्यूज मिल चुके है. वहीं दूसरे नंबर पर कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो है. कपिल शर्मा इसी साल अपने शो का ओटीटी वर्जन लेकर आए हैं. जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे 14.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.

शार्क टैंक इंडिया 3 को भी किया गया पसंद
शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन इतना पसंद किया गया था कि उसके बाद से इसके 3 सीजन आ चुके हैं. तीसरा सीजन भी अच्छा रहा. इसे 12.5 मिलियन व्यूज मिले थे. शो राम जन्मभूमि भी कुछ समय पहले आया था. जिसे 10 मिलियन व्यूज मिले थे. नेटफ्लिक्स पर इंद्राणी मुखर्जी की डॉक्यूमेंट्री आई थी. इसने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई. जिसे 6.4 मिलियन व्यूज मिले थे. आखिरी यानी छह नंबर पर लव स्टोरियां ने अपनी जगह बनाई थी. जिसे 5.2 मिलियन लोगों ने देखा था. ये सारे शो अनस्क्रिप्टेड हैं. जिन्हें लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं.  

Featured Video Of The Day
Syria Civil War: क्या यूरोप की आसान जिंदगी छोड़कर सीरिया लौटने का खतरा मोल लेंगे सीरियाई शरणार्थी?