एक-दो नहीं बल्कि तीन साल से पाकिस्तान में लगातार देखी जा रही ये वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 की लिस्ट से नहीं हो रही बाहर

नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज को लोग बहुत ही शौक से देखते हैं. पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा देखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पिछले तीन साल से पाकिस्तान में छाई हुई है ये वेब सीरीज
नई दिल्ली:

कोविड के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. लोग सिनेमाघरों में जाने की बजाय घर पर फैमिली के साथ फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई ना कई वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. नेटफ्लिक्स पर लोगों को सबसे ज्यादा ओरिजिनल कंटेंट देखने को मिलता है. हर साल नेटफ्लिक्स पर कई वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इंडिया में तो नेटफ्लिक्स का बोलबाला है ही साथ में पाकिस्तान में भी नेटफ्लिक्स को बहुत देखा जाता है.  रिपोर्ट्स की माने तो पिछले तीन सालों से पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स सबसे ज्यादा देखा गया है. नेटफ्लिक्स की कुछ वेब सीरीज हैं जिन्हें पाकिस्तान में बहुत पसंद किया गया है. आइए आपको इन सीरीज के बारे में बताते हैं.

त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
इस सीरीज में मानव कॉल, फैजल मलिक लीड रोल में नजर आए हैं. .ये सीरीज एक सीए टॉपर पर बेस्ड है जो एक मुश्किल में फंस जाता है जिसके बाद सेक्स वर्कर बन जाता है. ये सीरीज कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे बहुत पसंद किया गया है.

एलीट
ये एक स्पैनिश ड्रामा है जिसमें तीन बच्चों की कहानी दिखाई गई है. सीरीज में तीन वर्किंग क्लास के बच्चे स्पेन के सबसे विशिष्ट स्कूल में दाखिला लेते हैं. जिसके बाद अमीर और गरीब बच्चों के बीच कैसे क्लैश होते हैं ये दिखाया गया है.

स्वीट होम
स्वीट होम एक साउथ कोरियन शो है जो थ्रिलर से भरपूर है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि जैसे-जैसे मनुष्य क्रूर राक्षस में बदल रहे हैं और दुनिया आतंक में डूब रही है, मुट्ठी भर बचे हुए लोग अपने जीवन के लिए अपनी मानवता को बचाए रखने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

विकिंग वलहल्ला
ये एक ऐसा शो है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है. ये शो विकिंग का सीक्वल है. जिसमें दिखाया गया है सौ साल बीत चुके हैं और महान नायकों की एक नई पीढ़ी अपनी नियति बनाने और इतिहास बनाने के लिए उभरी है.

कोबरा काई
इस शो में कराटे के बारे में दिखाया गया है.यह कराटे किड सीक्वल सीरीज 1984 के ऑल वैली कराटे टूर्नामेंट के इवेंट के 30 साल बाद की कहानी है और इसमें जॉनी लॉरेंस कुख्यात कोबरा काई कराटे डोजो को फिर से खोलने की कोशिश में है.

द डिकैमरन
ये टीवी शो इसी साल रिलीज हुआ है जिसे बहुत पसंद किया गया था. इस शो में 1348 में जब ब्लैक डेथ, मानव इतिहास की सबसे घातक महामारी जिसने 200 मिलियन लोगों की जान ले ली, फ्लोरेंस में भयंकर रूप से फैलती है, कुछ रईसों को अपने नौकरों के साथ इतालवी ग्रामीण इलाकों में एक भव्य विला में रहने के लिए इनवाइट किया जाता है और एक शानदार छुट्टी के साथ महामारी का इंतजार किया जाता है. इस दौरान क्या-क्या होता है वो इस सीरीज में दिखाया गया है.

मनी हाइस्ट
ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्होंने मनी हाइस्ट नहीं देखी है. इस सीरीज को इतना पसंद किया गया था कि इसके खूब पोस्ट वायरल हुए थे. इस सीरीज में चोरों की कहानी दिखाई गई थी. कैसे दुनिया के सबसे शातिर चोर मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी चोरी करते हैं.

टोक्यो स्विंडलर
ये एक जैपनीज शो है जिसे लोगों ने पाकिस्तान में बहुत पसंद किया है. इस शो में एक चोरों की टीम के बारे में दिखाया गया है जिन्हें 10 बिलियन येन के रियल स्टेट के बारे में पता चल जाता है. जिसे अपना बनाने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं.

हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जिसमें तवायफों के बारे में दिखाया गया है. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, ताहा शाह बदुशा, फरीदा जलाल, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, फरदीन खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

माई डेमन
साउथ कोरियन ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आता है. इस शो में दिखाया गया है कि कैसे दानव एक बर्फीली उत्तराधिकारी के साथ उलझने के बाद शक्तिहीन हो जाता है, जो उसकी खोई हुई क्षमताओं - और उसके दिल की कुंजी रख सकती है.  

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत