डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में कदम रखेंगी महाकुंभ की मोनालिसा, जानें अबतक कितनी कर चुकीं कमाई

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली 16 साल की मोनालिसा भोसले की किस्मत रातों-रात बदल गई. अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों और सादगी भरी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ की मोनालिसा को डेब्यू फिल्म के लिए मिली इतनी फीस, बन गई हैं लखपति
नई दिल्ली:

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली 16 साल की मोनालिसा भोसले की किस्मत रातों-रात बदल गई. अपनी खूबसूरत कत्थई आंखों और सादगी भरी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. उन्हें फिल्म "डायरी ऑफ मणिपुर" में मुख्य भूमिका मिली है, जिसके निर्देशक सनोज मिश्रा हैं. यह खबर उनके फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है. मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. 

महाकुंभ में एक कंटेंट क्रिएटर ने उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. उनकी आंखों की खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान खींचा और उन्हें "महाकुंभ की मोनालिसा" का नाम मिला. इस लोकप्रियता की वजह से उन्हें फिल्म का ऑफर मिला. सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और फिल्म के लिए उन्हें चुना.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा को इस फिल्म के लिए करीब 21 लाख रुपये की फीस मिलने की खबर है, जिसमें 1 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा, वह एक मशहूर जूलरी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर भी बनी हैं, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये का करार मिला है. मोनालिसा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि माला बेचने वाली लड़की को इतना प्यार और मौका मिलेगा. मैं मेहनत करूंगी और सबका प्यार बनाए रखूंगी." मोनालिसा अब मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. उनकी यह कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और किस्मत से सपने सच हो सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya: यमन में केरल की नर्स को फांसी, भारत बचा पाएगा? | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal