महाकुंभ में मनके वाली माला बेचकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी मोनालिसा आज विदेश जा रही है. जी हां महाकुंभ में अपनी मासूम खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा को एक फिल्म डायरेक्टर का साथ मिला है और वो जल्द ही एक फिल्म में दिखाई दे सकती है. मोनालिसा के वायरल होने के बाद उसके और उसके परिवार के दिन फिर गए हैं. हाल ही में मोनालिसा को एक कंपनी से एंडोर्समेंट का पैसा भी मिला और जल्द ही वो नेपाल भी जाने वाली है.
इस महोत्सव में लेंगी हिस्सा
खबर है कि मोनालिसा अपनी आने वाली फिल्म मणिपुर डायरी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ नेपाल जाने वाली हैं. नेपाल में आज से महाशिवरात्रि का मधानी महोत्सव शुरू हो रहा है और उसी में शिरकत करने के लिए मोनालिसा को इनवाइट किया गया है. मोनालिसा शाम को 7.30 मिनट पर फ्लाइट से पटना लैंड करेंगी और उसके बाद सड़क के रास्ते नेपाल जाएंगी. आपको बता दें कि नेपाल के मौलापुर में मधानी महोत्सव हो रहा है और मोनालिसा के साथ उनके डायरेक्टर भी इसी में हिस्सा लेने के लिए मोनालिसा के साथ जा रहे हैं. मौलापुर में महादेव का बहुत बड़ा मंदिर है और हर साल यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और पूजा अर्चना होती है.
एक्टिंग सीख रही मोनालिसा
मोनालिसा एक्टिंग की क्लास के साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी सीख रही है. पिछले दिनों सनोज मिश्रा पर आरोप लगे थे कि वो मोनालिसा का फायदा उठा रहे हैं. इसके बाद सनोज मिश्रा और मोनालिसा का वीडियो आया जिसमें मोनालिसा ने कहा कि कोई उनका फायदा नहीं उठा रहा है. हाल ही में एक ज्वैलरी शोरूम ने मोनालिसा को ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए पैसे दिए थे, इन पैसों से मोनालिसा ने अपनी मां के लिए सोने की चेन खरीदी थी. मोनालिसा का कहना है कि वो अपने परिवार को सारी खुशियां देना चाहती है और एक्टिंग के साथ साथ पढ़ाई लिखाई भी करना चाहती है.