Monalisa ने पहनी लाल साड़ी, सलमान-ऐश्वर्या के 26 साल पुराने गाने पर किया परफॉर्म, लोगों को याद आई वो रोमांटिक केमिस्ट्री

मोनालिसा ने 26 साल पुराने गाने पर रील बनाकर एक बार फिर फैन्स की पुरानी यादें ताजा कर दीं. पोस्ट पर ज्यादातर लोग मोना की तारीफ करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा की रील हुई सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

महाकुंभ मेले में माला बेचने से लेकर अब एक्ट्रेस बन चुकीं मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. भले ही उन्होंने अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी लेकिन इंस्टाग्राम पर रील बनाकर उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है. सोशल मीडिया यूजर्स को मोनालिसा की रील्स का इंतजार रहता है और मोना भी अक्सर ही रील्स शेयर करती रहती हैं. फिलहाल हम आपको उनकी एक ऐसी रील दिखाने जा रहे हैं जिसमें मोना ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक केमिस्ट्री की याद दिला दी.

सलमान-ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म

मोनालिसा लाल साड़ी पहने, मोतियों की माला गले में डाले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'आंखों की गुस्ताखियां' पर परफॉर्म करती नजर आईं. मोनालिसा के एक्सप्रेशन कमाल के लगे और वह देखने में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस पोस्ट पर फैन्स भी मोना के लुक की तारीफ करते नजर आए.

Advertisement

बता दें कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दूसरे के साथ आखिरी बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ही नजर आए थे. संजय लीला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 जून 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म के लीड स्टार्स में सलमान, ऐश्वर्या और अजय देवगन शामिल थे.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर क्या है अपडेट

मोनालिसा महाकुंभ से एक फिल्म तक पहुंच गईं और अब उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. सनोज मिश्रा ने मोना को 'डायरीज ऑफ मणिपुर' नाम की एक फिल्म में रोल ऑफर किया था. अब इसी फिल्म का काम शुरू हो चुका है. शूटिंग उत्तर प्रदेश के इटावा में चल रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar पर बयान देकर चर्चा में आए Upendra kushwaha ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | Exclusive