Monalisa Song: 'परियों जैसी दिखती है, उसका नाम मोनालिसा', लो आ गया मोनालिसा का गाना, छाई महाकुंभ की वायरल गर्ल

महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा हर जगह छा गई हैं. उनकी जिंदगी पूरी बदल गई है. अब मोनालिसा पर भोजपुरी गाना भी बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल गर्ल मोनालिसा की कजरारी आंखों पर बना गाना
नई दिल्ली:

वायरल गर्ल मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर फेमस हो गई हैं. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई थी कि हर कोई उनका फैन बन गया है. मोनालिसा अपनी कजरारी आंखों की वजह से छाई रही हैं. उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया है. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म भी साइन कर ली है. मोनालिसा का लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है. अब मोनालिसा पर एक गाना बन गया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को लाखों लोग सुन चुके हैं.

मोनालिसा पर बना गाना

मोनालिसा की आंखों के लोग इतने दीवाने हो गए हैं कि उन पर गाने बना रहे हैं. एक भोजपुरी सिंगर सन्नू कुमार हैं जिन्होंने मोनालिसा पर गाना बनाया है. उनके गाने के लिरिक्स हैं परियों जैसी दिखती है, उसका नाम मोनालिसा. इस गाने के वीडियो में मोनालिसा की कुछ पुराने और नए वीडियो एड किए गए हैं. इस गाने को लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं.

फैंस को पसंद आया गाना

सन्नू कुमार का गाना सुनकर लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या आवाज है आपकी. जैसे पहले पुराने गीत पुरानी फिल्मों के गाने होते हैं. आप और गाना गाइए हो सकता है, 70, 80, 90 के दशक के पुराने दिन पुरानी यादें वापस आ जाए. आप और भी हिंदी गाने गाएं. एक ने लिखा-सबसे सुपरहिट सॉन्ग यही है मोनालिसा का. इस गाने को अब तक 3.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बता दें सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए मोनालिसा को ऑफर दिया है. मोनालिसा ने ये ऑफर स्वीकार भी कर लिया है और अब वो इंडस्ट्री में छाने के लिए तैयार हैं. मोनालिसा का लुक काफी चेंज हो गया है और नए लुक के वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Budget 2025: CM Yogi ने 'सबसे बड़ा बजट' कहा तो Akhilesh Yadav ने दिया ये जवाब