महाकुंभ से लौट बर्तन मांजती दिखी कत्थई आंखों वाली मोनालिसा, वीडियो देख लोग बोले- समय कब बदलता है पता नहीं चलता...

मोनालिसा की झलक कुंभ में दिखी और पूरा सोशल मीडिया उसकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. जिसका नतीजा ये हुआ कि मोनालिसा को अपना काम छोड़ कर घर लौटना पड़ा.घर वापसी के बाद अब मोनालिसा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो बर्तन मांजती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ से लौट कुछ इस तरह समय गुजार रहीं मोनालिसा
नई दिल्ली:

बहुत साल पहले डुप्लिकेट फिल्म के लिए जावेद अख्तर साहब ने एक गाना लिखा था जिसके बोल थे कत्थई आंखों वाली एक लड़की... ये गाना नब्बे के दशक में जमकर हिट हुआ और अब बरसों बाद एक बार फिर वही कत्थई आंखें पूरे सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. कत्थई आंखों वाली ये लड़की है मोनालिसा जिसकी झलक कुंभ में दिखी और पूरा सोशल मीडिया उसकी खूबसूरती का कायल हो गया. इसका नतीजा ये हुआ कि मोनालिसा को अपना काम छोड़ कर घर लौटना पड़ा. घर वापसी के बाद अब मोनालिसा का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस नए वीडियो में वो बर्तन मांजती नजर आ रही हैं.

मोनालिसा ने धोए बर्तन

महाकुंभ से वापसी के बाद मोनालिसा खुद एक ब्लॉगर बन गई हैं. ये बात अलग है कि मोनालिसा के ब्लॉग पर खुद ब्लॉग की ही स्पेलिंग आप गलत लिखी हुई देख सकते हैं. सोशल मीडिया के टर्म्स से भले ही ठीक से वाकिफ न हों. पर, ये खूब जानती हैं कि वो अभी जो भी कर रही हैं वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शायद इसलिए वो बर्तन धोते हुए वीडियो तक अपने यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं. इस वीडियो में वो कहती हैं कि वो अभी बर्तन धोने जा रही हैं. इसके बाद वो बर्तनों से भरी एक टोकरी उठाती हैं. और पानी के सोर्स के पास उसे ले जाकर धोना शुरू कर देती हैं. इस वीडियो को एक ही दिन में चौदह लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

घर के काम करना है पसंद

इस वीडियो में मोनालिसा कहती हैं कि उन्हें घर के काम करना बहुत पसंद है. अगर आप भी मोनालिसा की कत्थई आंखों के फैन हैं तो आप यू ट्यूब पर उन्हें मोनालिसा भोसले 08 नाम के चैनल पर देख सकते हैं. इस चैनल को देखकर आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि ये चैनल उन्हें महाकुंभ से मिली पॉपुलैरिटी के बाद ही बना है. इतने कम समय में इस चैनल पर मोनालिसा के 228 के सब्सक्राइबर हो चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: Preparations for action against Tauqeer Raza, bulldozer action against his close associates