महंगी गाड़ी और सेल्फी लेता फैन, बदल गया है मोनालिसा का पूरा लाइफस्टाइल

कुंभ में माला बेचते बेचते मोनालिसा की किस्मत ने मोड़ ले लिया है. अब मोनालिसा वाकई एक सेलिब्रिटी बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा को हीरोइन समझ कर लेने लगे हैं लोग सेल्फी
नई दिल्ली:

महाकुंभ मेले में मनके की माला बेचते बेचते मशहूर हुई मोनालिसा भोंसले अब वाकई सेलिब्रिटी बन गई है. मेले के दौरान मोनालिसा सोशल मीडिया पर छा गई थी. इसके बाद उनका मेकओवर हुआ और उसकी खूबसूरती वाकई में निखर कर आ गई. पिछले कुछ दिनों से मोनालिसा एक्टिंग की एबीसीडी सीख रही हैं. ऐसे में उनकी चाल ढाल और अंदाज बदल गया है. हाल ही में मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो कार में बैठी नजर आ रही हैं, और बाहर एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है.

'नेपाल रिटर्न' बनीं मोनालिसा

आपको बता दें कि कुंभ मेले के खत्म होने से पहले ही मोनालिसा को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी एक फिल्म के लिए साइन कर लिया था. सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग भी सिखा रहे हैं और साथ ही साथ मोनालिसा पढ़ना लिखना भी सीख रही हैं. उनके साथ उनका पूरा परिवार है और वो इसके लिए सनोज मिश्रा को बहुत मानती हैं. पिछले दिनों मोनालिसा सनोज मिश्रा के साथ नेपाल भी गई थी और वहां एक महोत्सव में हिस्सा भी लिया था.

सोशल मीडिया पर हुईं एक्टिव

मोनालिसा ने सोशल मीडिया स्टार बनने के बाद अपने फॉलोअर्स बढ़ाने पर जोर दिया है. वो लगातार अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार नए नए वीडियो डाल रही हैं. उनके उठने बैठने का अंदाज बदला है और वो डांस भी सीख रही हैं. हालांकि अभी तक मोनालिसा मुंबई नहीं पहुंची हैं लेकिन वो मुंबई में सर्वाइव करने के तरीकों पर काम कर रही हैं. पिछले दिनों नेपाल में उनका एक डांस वीडियो भी वायरल हुआ था. नेपाल में मधानी महोत्सव के दौरान मोनालिसा ने स्टेज पर एक शानदार डांस किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. महज कुछ ही दिनों में मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साढ़े पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स आ गए हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: Bengal में 'बाबरी' से पहले बनेगा 'राम मंदिर'? | Humayun Kabir | NDTV India