जूलरी फंक्शन में छाईं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, जमकर किया डांस फिर फैंस को बोलीं- हैप्पी वैलेंटाइन डे

मोनालिसा ने अपने चाहने वालों के लिए डांस किया और वैलेंटाइन डे विश किया है. विश करते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa dance video: मोनालिसा फैंस को बोला हैप्पी वैलेंटाइन डे और जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

रातों-रात स्टार बनी महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल डाली है और अब मोनालिसा जल्द फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी हो गई है. मोनालिसा फिल्म के लिए एक्टिंग क्लास भी ले रही हैं. वहीं इन सबके बीच मोनालिसा ने अपने चाहने वालों के लिए डांस किया और वैलेंटाइन डे विश किया है. विश करते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

छावा रिव्यू: विक्की कौशल की दहाड़, अक्षय खन्ना की ललकार, कैसी है फिल्म? 

दरअसल शुक्रवार 14 फरवरी को मोनालिसा केरल के एक जूलरी फंक्शन में भाग लेने के लिए पहुंची. उनकी एक झलक देखने के लिए केरल की सड़कों पर भीड़ उमड़ उठी. इस फंक्शन के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जूलरी फंक्शन के स्टेज से जुड़ा मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने फैंस को वैलेंटाइन डे विश कर रही हैं. रेड ड्रेस में स्टेज पर खड़ी मोनालिसा माइक के जरिए वैलेंटाइन डे विश करती हैं. उनके वीडियो को B4blaze नाम के एक्स अकाउंट ने शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है. इन दिनों सनोज मिश्रा, मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फिल्म के डायरेक्टर उन्हें क ख ग पढ़ाते नजर आ रहे थे. अभी मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह फ्लाइट में यात्रा करती नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: Unity Day पर RSS पर प्रतिबंध की मांग क्यों? | Khabron Ki Khabar