मोनालिसा का डांस वीडियो हुआ वायरल, 'जोगी जी...' गाने पर जमकर डांस करती दिखीं महाकुंभ गर्ल

मोनालिसा इस रील में 'नदिया के पार' फिल्म के मशहूर गाने 'जोगी जी आहा जोगी जी...' पर शानदार डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा ने 43 साल पुराने गाने 'जोगी जी...' पर जमकर किया डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया स्टार मोनालिसा भला होली के मौके पर अपने फैन्स के लिए रील शेयर किए बिना कैसे रह सकती थीं? अपने फॉलोअर्स का ध्यान रखते हुए मोनालिसा ने इस साल छोटी होली, यानी 13 मार्च को ही एक मजेदार वीडियो शेयर कर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. इस वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा नजर नहीं आईं, लेकिन जैसे ही गाना शुरू हुआ, वो जोश के साथ फ्रेम में आती हैं और डांस करने लगती हैं. मोनालिसा इस रील में 'नदिया के पार' फिल्म के मशहूर गाने 'जोगी जी आहा जोगी जी...' पर शानदार डांस करती दिख रही हैं.

चेहरे पर रंग, स्टाइल में स्वैग
होली का त्योहार था, तो मोनालिसा भी रंगों से सजी-धजी नजर आईं. उनके गालों पर लाल और गुलाबी रंग की चमक थी. नीले रंग का सूट और खुले बालों में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अगर बात करें उनके डांस और एक्सप्रेशन्स की, तो इसमें भी मोनालिसा ने सबका दिल जीत लिया. उनकी खूबसूरती के साथ-साथ स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी भी अब और बेहतर होती जा रही है.

Advertisement

फैन्स ने बरसाया प्यार
मोनालिसा ने फैन्स को होली की बधाई दी, तो फैन्स भी कहां पीछे रहने वाले थे! उनके इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स आए, जिसमें लोग उन्हें होली की शुभकामनाएं देते नजर आए. कई फैन्स ने दिल वाले इमोजी के साथ अपना प्यार जताया. बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 93 हजार फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Expansion: Chhagan Bhujbal के मंत्री बनने पर कौन खुश कौन नाखुश? | Do Dooni Chaar