मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग उनकी कत्थई आंखों के जादू को देखकर हर वीडियो पर थम जाते हैं. अब महाकुंभ से वायरल हुई ये युवती बहुत जल्द एक्टिंग भी करती नजर आएगी. पर क्या वाकई मोनालिसा इतनी अट्रैक्टिव हैं कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी उनसे इनसिक्योर हो जाए. सच क्या है ये तो कहा नहीं जा सकता. लेकिन मोनालिसा खुद अपने एक वायरल वीडियो में ऐसा ही दावा कर रही हैं. चलिए आपको बताते हैं मोनालिस इस वीडियो में सारा अली खान से जुड़े किस किस्से का खुलासा कर रही हैं.
डायरेक्टर ने उतरवाए गहने
मोनालिसा का एक वीडियो विजन बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. वायरल गर्ल का वीडियो महाकुंभ से वायरल होने से पहले का है या फिर बाद का ये तो कहा नहीं जा सकता. पर, इस वीडियो में भी मोनालिसा खुद अपनी खूबसूरती का किस्सा सुना रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा कह रही हैं कि फिल्म की शूटिंग चल रही थी इस बीच शूटिंग कर रहा शख्स उनके पास आया और कान के झुमके, बिंदी हटाने को कहा. उनका काजल भी मिटवा दिया. मोनालिसा से इस वीडियो में किसी ने सवाल भी किया कि ऐसा क्यों हुआ. जिसके जवाब में वो कहती हैं कि हीरोइन से ज्यादा सुंदर तो यही लग रही हैं फिर उन्हें कौन देखेगा शायद इसलिए. वायरल गर्ल ने बताया कि उस शूटिंग में जो हीरोइन थीं, वो सारा अली खान थीं.
फैंस ने दी नसीहत
मोनालिसा का ये वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने उन्हें ढेर सारी सलाह दे डाली हैं. एक फैन ने लिखा कि थोड़ा जमीन पर रहो नहीं तो अगली रानू मंडल बन जाओगी. एक फैन ने लिखा कि इतनी जल्दी इतना हवा में नहीं उड़ना चाहिए. आपको बता दें कि महाकुंभ से वायरल होने के बाद मोनालिसा को एक फिल्म ऑफर हुई है. सनोज मिश्रा की इस फिल्म का नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर. जिस के जरिए बहुत जल्द मोनालिसा अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस से रूबरू होंगी.