मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी इस साल करेंगी मेट गाला में डेब्यू

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी. होने वाली मां कियारा 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले इस बड़े फैशन इवेंट में दुनिया भर के कई सितारों के साथ कदम रखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मॉम-टू-बी कियारा आडवाणी इस साल करेंगी मेट गाला में डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी. होने वाली मां कियारा 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाले इस बड़े फैशन इवेंट में दुनिया भर के कई सितारों के साथ कदम रखेंगी. पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था, जहां वे रेड सी फिल्म फाउंडेशन के 'वुमन इन सिनेमा गाला डिनर' में शामिल हुई थीं. अब मेट गाला में उनकी पहली बार मौजूदगी उनकी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को और बढ़ाएगी.

इससे पहले आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियां मेट गाला में भारतीय अंदाज के साथ अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं. वहीं, कियारा अपने पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. इस जोड़े ने फरवरी 2025 में एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी, जिसमें छोटे सफेद ऊनी बच्चों के मोजे दिखाए गए थे. पोस्ट के साथ लिखा था, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा."

उसके बाद से दोनों ने कम ही सार्वजनिक मौकों पर दिखाई दिए हैं. कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर शुरू हुई थी. इसके बाद फरवरी 2023 में दोनों ने राजस्थान में एक निजी लेकिन शानदार समारोह में शादी कर ली थी.

Featured Video Of The Day
छठ पूजा की असली कहानी क्या है? | जानिए Chhath Vrat Ki Katha और महत्व
Topics mentioned in this article