बॉडी डबल के बिना ही इस फिल्म में सुनील शेट्टी से भिड़े गए थे अक्षय कुमार, चार करोड़ की फिल्म ने कमा डाले थे 23 करोड़

अक्षय कुमार ऐसे सितारे हैं जो बॉडी डबल कभी यूज नहीं करते. बल्कि अपने एक्शन सीन खुद करते हैं. उनका यही जलवा और स्टाइल छोटे बजट की फिल्म को भी हिट बना देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कर डाली की कई गुना कमाई
नई दिल्ली:

एक्शन या मार्शल आर्ट की बात हो तो अक्षय कुमार का कभी कोई मुकाबला नहीं होता. रियलिस्टिक और एडवांस किस्म के एक्शन के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार. जो खतरनाक से खतरनाक एक्शन सीन करते हैं. जिन्हें देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आमतौर पर इस तरह के एक्शन सीन परफॉर्म करने हों तो कोई सितारा जान की बाजी नहीं लगाता. अधिकांश सितारे बॉडी डबल का उपयोग करते हैं. लेकिन अक्षय कुमार ऐसे सितारे हैं जो बॉडी डबल कभी यूज नहीं करते. बल्कि अपने एक्शन सीन खुद करते हैं. उनका यही जलवा और स्टाइल छोटे बजट की फिल्म को भी हिट बना देता है.

इस मूवी में खुद किए एक्शन सीन

एक्शन की बात हो तो अक्षय कुमार चीज बड़ी हैं मस्त मस्त. ये लाइन सुनकर आपको समझ तो आ ही गया होगा कि यहां किस फिल्म का जिक्र होने वाला है. ये फिल्म है मोहरा. जिसमें अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, नसीरूद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार थे. ये एक जबरदस्त एक्शन मूवी थी. जिसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी दोनों किसी से कम नहीं थे. खास बात ये थे कि फिल्म में अक्षय कुमार ने किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था. बल्कि अपने सारे एक्शन सीन खुद ही परफॉर्म किए थे. उस दौर में ये फिल्म 4 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी. फिल्म इतनी जबरदस्त हिट हुई की कमाई के मामले में पांच गुना से आगे निकली और कमाए 23 करोड़ रुपये

Akshay Kumar and Suniel Shetty in a still
byu/steelpaint inClassicDesiCelebs

क्या होता है बॉडी डबल?

किसी भी सितारे का बॉडी डबल कोई ऐसा शख्स होता है जो काफी कुछ सितारे से ही मेल खाता है. कद काठी में वो स्टार की तरह ही लंबा चौड़ा होता है. फेस कट भी काफी कुछ मिलता है. साथ ही बॉडी लेंग्वेज भी वो काफी कुछ सितारे की तरह ही रखता है. कोई खतरनाक सीन करना हो या कोई ऐसा सीन करना हो जिसमें स्टार का चेहरा नहीं दिखने वाला हो और उस वक्त स्टार की उपलब्धता न हो तो उसके बॉडी डबल को ही यूज किया जाता है. कई सितारों के तो फिक्स बॉडी डबल भी हैं. जो हर फिल्म में उनके लिए कुछ खास सीन परफॉर्म करते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article