नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो से पहले देख लीजिए साउथ के सुपरस्टार का डिस्क थ्रो, दांतों तले चबा लेंगे उंगलियां

सबकी उम्मीदें नीरज चोपड़ा से हैं जो पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और इस बार भी क्वालिफाई कर चुके हैं. वो जेवलिन थ्रो में नया कीर्तिमान रचे उससे पहले साउथ इंडियन मूवी का एक मजेदार सीन वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो से पहले देखें साउथ के सुपरस्टार का डिस्क थ्रो
नई दिल्ली:

पेरिस में चल रहे ओलंपिक के दौरान सबका ध्यान इसी ओर है कि कौन सा खिलाड़ी क्या कमाल दिखाता है. खासतौर से अब सबकी उम्मीदें नीरज चोपड़ा से हैं जो पिछले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और इस बार भी क्वालीफाई कर चुके हैं. वो जेवलिन थ्रो में नया कीर्तिमान रचे उससे पहले साउथ इंडियन मूवी का एक मजेदार सीन वायरल हो रहा है. फर्क सिर्फ इतना है कि नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो करते हैं जबकि फिल्म के सीन में डिस्क थ्रो करते हुए एक्टर दिख रहा है. जिसे देखकर साउथ इंडियन मूवी के फैंस भी बोल रहे हैं कि मूवीज में कुछ भी हो सकता है.

डिस्क थ्रो का वीडियो

इंस्टाग्राम पर idh endhu meme  नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें किसी स्कूल का सीन नजर आ रहा है. स्टेज पर टीचर औऱ फिल्म का हीरो खड़ा है. सामने बहुत सारे बच्चे लाइन लगा कर खड़े हैं. बच्चों की इस भीड़ के सामने साउथ इंडियन मूवी का हीरो डिस्क थ्रो करता है. थ्रो के साथ ही डिस्क हवा में इतनी ऊपर तक जाती है कि स्कूल की छत पर पहुंच जाती है. आसपास मौजूद लोग भी पूरी हैरानी के साथ हीरो के इस कारनामे को देखते हैं. सबकी नजरें हवा में उड़ रही डिस्क को ही फॉलो करती हैं. शायद सब यही जानना चाहते हैं कि डिस्क कहां जाकर गिरती है. मजेदार बात ये है कि डिस्क कहीं गिरती ही नहीं है. वो हवा में गोल घूमती हुई उतनी ही रफ्तार से हीरो के पास लौट आती है. इस कारनामे पर सब लोग खूब जोर से तालियां बजाते हैं.

Advertisement

गोल्ड मेडल पक्का

इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा कि यही इकलौता बंदा है जो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिता सकता है. एक फैन ने मजाक में लिखा कि ओलंपिक में साउथ इंडियन स्टार्स को ही मैदान में भेजना चाहिए था. सारे मेडल इंडिया को ही मिलते. एक अन्य ने लिखा कि साउथ इंडियन मूवी में कुछ भी हो सकता है. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर 86 हजार से कहीं ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी