Mohanlal Barroz 3D Trailer: वेटरन एक्टर मोहनलाल का अकरियर लगभग 47 साल का है. उन्होंने 360 से ज़्यादा फ़िल्मों में कई मशहूर किरदारों को अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में जीवंत किया है. मोहनलाल ने दुनिया भर के दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई है. अब, वह बैरोज के साथ निर्देशक की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. मोहनलाल भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए एक नई यात्रा पर निकल पड़े हैं. यह फिल्म किसी सिनेमाई चमत्कार से कम नहीं है. यह फिल्म पूरी तरह से 3D में शूट की गई है.
निर्देशक और अभिनेता मोहनलाल ने आज मुख्य अतिथि अक्षय कुमार की मौजूदगी में फिल्म का हिंदी ट्रेलर लॉन्च किया. इवेंट में उन्होंने अपनी कॉफ़ी टेबल बुक भी लॉन्च की और अक्षय कुमार को बैरोज की आकर्षक दुनिया से परिचित कराया गया. यह ट्रेलर आपको बैरोज की आकर्षक दुनिया की यात्रा पर ले जाता है. फिल्म में शानदार 3डी दृश्य हैं जो दुनिया भर के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. यह एक ऐसी कालजयी कहानी है जिसमें अतीत और वर्तमान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. दोस्ती और वफादारी का जादू प्राचीन अभिशापों को तोड़ती है.
बैरोज में दिग्गज अभिनेता मोहनलाल के साथ मेयो राव वेस्ट और जून विग भी हैं. सिनेमैटोग्राफी में संतोष सिवन ने कमाल दिखाया है. इस वजह से भी बैरोज एक शानदार विजुअल फिल्म होने का वादा करती है. पेन स्टूडियोज के सहयोग से आशीर्वाद सिनेमा के एंटनी पेरुंबवूर द्वारा यह फिल्म प्रोडूस की गयी है. मोहनलाल की पहली निर्देशित फिल्म बैरोज हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में 3डी में रिलीज होने वाली है. फिल्म हिंदी भाषा में 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
एक फिल्म से इस एक्टर ने बदली कार्तिक आर्यन-अक्षय कुमार की तकदीर, 64 की उम्र में लाया एक्शन फिल्म
Mohanlal Barroz 3D Trailer: वेटरन एक्टर मोहनलाल का अकरियर लगभग 47 साल का है. उन्होंने 360 से ज़्यादा फ़िल्मों में कई मशहूर किरदारों को अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में जीवंत किया है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
Mohanlal Barroz 3D trailer: साउथ फिल्म बैरोज का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Rajya Sabha के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मंजूर नहीं हुआ | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article