खूबसूरती में हर एक्ट्रेस को मात देती हैं 'मोहब्बतें' एक्टर जुगल हंसराज की पत्नी, पति के बर्थडे पर दिखाया खास अंदाज

फिल्म मोहब्बतें से मशहूर हुए अभिनेता जुगल हंसराज इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. बीती 26 जुलाई को जुगल हंसराज ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जुगल हंसराज
नई दिल्ली:

फिल्म मोहब्बतें से मशहूर हुए अभिनेता जुगल हंसराज इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. बीती 26 जुलाई को जुगल हंसराज ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें फैंस सहित तमाम फिल्मी सितारों ने बर्थडे विश किया. जुगल हंसराज ने अपनी पत्नी जैस्मिन ढिल्लों के साथ खास मिलकर बर्थडे अंदाज में मनाया. उन्होंने अपने बर्थडे का खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जुगल हंसराज और जैस्मीन ढिल्लों इन दिनों इटली में हैं.

इटली में अपने दोस्तों और करीबियों के साथ मिलकर उन्होंने अपना बर्थडे मनाया. पति जुगल हंसराज के बर्थडे पर जैस्मिन ढिल्लों ने खास केक भी काटा. वीडियो में आप एक खूबसूरत केक देख सकते हैं. इसके अलावा वीडियो में अभिनेता व्हाइट कलर के सूट में नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी ने ब्लैक कलर का खूबसूरत गाउन पहना हुआ है. अभिनेता के बर्थडे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जुगल हंसराज के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बात करें जुगल हंसराज की पत्नी जैस्मिन ढिल्लों की तो वह एक एनआरआई इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. और वह खूबसूरती में बॉलीवुड की किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. जुगल हंसराज और जैस्मिन ढिल्लों ने साल 2014 में एक-दूसरे का साथ शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले जुगल हंसराज और जैस्मीन ढिल्लों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. उस वक्त जैस्मिन न्यूयॉर्क में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं.

Darlings फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने NDTV से कही ये बात

Featured Video Of The Day
HMPV Virus Latest Update: China से निकला नया वायरस खतरनाक है या साधारण बुखार?