'मोदी जी की बेटी' ने किया शानदार डांस, कभी बॉक्सर तो कभी डॉक्टर बन दिखाया अपना अलग अंदाज

बीते कुछ वक्त से एक फिल्म की काफी चर्चा हो रही है, जिसका नाम 'मोदी जी की बेटी' है. इस फिल्म में अवनि मोदी मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'मोदी जी की बेटी' ने किया शानदार डांस
नई दिल्ली:

बीते कुछ वक्त से एक फिल्म की काफी चर्चा हो रही है, जिसका नाम 'मोदी जी की बेटी' है. इस फिल्म में अवनि मोदी मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. यह फिल्म का टाइटल सॉन्ग हैं, जिसमें अवनि मोदी शानदार अंदाज में अपना डांस दिखा रही हैं. वीडियो में उन्हें अलग-अलग लुक में जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में अवनि मोदी का अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा है. वह टीजर में क्रिकेटर, डॉक्टर और फिर बॉक्स सहित अलग-अलग लुक में दिखाई दे रही हैं. वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक और अवनि मोदी के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म 'मोदी जी की बेटी' अवनि मोदी के साथ विक्रम कोचर, तरुण खन्ना और पितोबाश त्रिपाठी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म 'मोदी जी की बेटी' के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है. 

फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो खुद को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी होने का दावा करती है. इस बात का पता पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर में ट्रेनिंग ले रहे दो लोगों आतंकी को लग जाता है दोनों बेवकूफ आतंकी उस लड़की को पीएम मोदी की बेटी समझकर किडनैप करके पाकिस्तान ले आते हैं. जिसके बाद मोदी जी की बेटी उनकी हालत खराब कर देती है. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं. यह फिल्म अगले महीने 14 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Gujarat Flood: गुजरात के किसान की दर्दभरी कहानी, खेत और घर सब पानी-पानी | Weather Update