अरोमा शर्मा ने मिस मुंबई जीतकर मॉडलिंग में जमाया सिक्का, अब जल्द ही साउथ की फिल्म से डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस 

मॉडल से अभिनेत्री बनीं अरोमा शर्मा के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. उनके पास टीवी के फेमस एक्टर्स के साथ साथ दो बड़े म्यूजिक वीडियो हैं. इसके साथ ही वे जल्द ही दक्षिण भारतीय फिल्म में देखी जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अरोमा शर्मा फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर मॉडल्स के उभरने का सिलसिला काफी पहले शुरू हो गया था. हम शर्त लगाते हैं कि जिन नामों को आप याद कर रहे हैं, वे अब बहुत ही प्रमुख बी-टाउन निवासी हैं. इस रास्ते पर चलते हुए अरोमा शर्मा की भी एक बहुत ही गतिशील और रचनात्मक यात्रा थी. मनोरंजन और मॉडलिंग की दुनिया की चमक ने अरोमा शर्मा को बचपन से ही आकर्षित किया था. ऐसे में अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर अभिनेत्री ने आखिरकार मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. बता दें कि अरोमा कई प्रतिष्ठित लेबलों के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं. 

अरोमा ने मिस मुंबई जीतकर अपनी यात्रा शुरू की और फिर मिस इंडिया फ्रेंडशिप इंटरनेशनल 2019 जीता. मॉडल ने मिस फ्रेंडशिप इंटरनेशनल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करके भारतवासियों का दिल जीत लिया, जो चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया था. अरोमा शर्मा ने इस कांटेस्ट में अपनी टॉप 10 में जगह बनाई. अरोमा ने पुणे फैशन वीक के लिए एक रैंप शो भी किया है और टैसल, वेरो मोडा, अर्चना कोचर और कई अन्य के लिए वॉक कर चुकी हैं.

अरोमा शर्मा कहती हैं, "मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैं मिस फ्रेंडशिप इंटरनेशनल के मंच पर खड़ी थी और भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी. मैं अपने दिल और दिमाग में प्रबल मिश्रित भावनाओं को महसूस कर सकती थी. मॉडलिंग हमेशा से मेरा प्यार था, लेकिन एक्टिंग प्रोजेक्ट्स मेरे लिए एक आशीर्वाद के रूप में सामने आया. और मैं अपने दोनों जुनून को पूरा करने के लिए उत्साहित हूं". 

Advertisement

मॉडलिंग में सिक्का जमाने के बाद अरोमा शर्मा ने सोशल मीडिया सनसनी विशाल पांडे के साथ अपने फर्स्ट म्यूजिक वीडियो "तेरे चले आने के बाद" के साथ एक्टिंग में कदम रखा. इस गाने को YouTube पर 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, जिसके बाद फिल्म और मनोरंजन जगत में अरोमा शर्मा जाना-माना नाम बन गई हैं. मॉडल से अभिनेत्री बनीं अरोमा शर्मा के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. उनके पास टीवी के फेमस एक्टर्स के साथ साथ दो बड़े म्यूजिक वीडियो हैं. इसके साथ ही वे जल्द ही दक्षिण भारतीय फिल्म में देखी जाएंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Demise: जब Indira Gandhi की सरकार को Court में घसीट लाए थे मनोज कुमार, केस भी जीता था