Mithun Chakraborty Sanjay Dutt and Govinda movie: ओटीटी और मल्टीप्लेक्स के दौर में सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने का क्रेज कुछ कम-सा हो गया है. एक दौर ऐसा भी था जब फिल्में सिर्फ टॉकीज में रिलीज होती थीं. अपने फेवरेट हीरो या हीरोइन की फिल्म देखने के लिए फैंस टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे. नतीजा ये होता था कि लोग घंटो-घंटों टिकट लेने के लिए लंबी कतार में लगते थे. और, जब सारे टिकट बिक जाते थे तो टॉकीज के बार हाउसफुल का बोर्ड टंग जाता था. ऐसी ही एक मूवी रिलीज हुई अस्सी के दशक में. जिसमें उस दौर के तीन बड़े सुपरस्टार थे. जिनकी मौजूदगी ने इस फिल्म को जबरदस्त बना दिया.
जीते हैं शान से है फिल्म का नाम
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है जीते हैं शान से. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा और संजय दत्त एक साथ दिखाई दिए. ये मल्टीस्टारर फिल्म रिलीज हुई थी साल 1988 में. तीन तीन सितारों की मौजूदगी से ये फिल्म इतनी जबरदस्त हिट हुई कि पूरे दो हफ्ते यानी कि चौदह से पंद्रह दिन तक फिल्म का हर शो हाउसफुल रहा. खासतौर से मुंबई में. फिल्म की कमाई भी बहुत जबरदस्त रही. उस दौर में ये फिल्म महज 2 करोड़ रुपये में पूरी बनी थी. जबकि फिल्म ने बहुत कम समय में आठ करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में तीन हीरोज के अलावा मंदाकिनी और विजेता पंडित भी लीड रोल में थीं. डैनी डैंगजोंगपा भी फिल्म में नजर आए थे. फिल्म का एक गाना जुली जुली जॉनी का दिल तुम पर आया जुली भी उस दौर में जबरदस्त हिट रहा था. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है. तीनों आम लोगों की सेवा करना चाहते थे. लेकिन इस बीच दो दोस्तों के बीच लड़ाई हो जाती है. और असामाजिक तत्व इस बात का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.