एक समय आत्महत्या करने के बारे में सोचते थे मिथुन चक्रवर्ती, संघर्ष के दिनों पर छलका एक्टर का दर्द

मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह अपने अभिनय से हमेशा से दर्शकों के दिलों को जीतते रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिथुन चक्रवर्ती
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह अपने अभिनय से हमेशा से दर्शकों के दिलों को जीतते रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. वह अभी तक सिनेमा में पूरी तरह से सक्रिय हैं. मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक समय ऐसा भी आया था जब मिथुन चक्रवर्ती आत्महत्या करने के बारे में सोचे थे. उन्हें लगता था कि फिल्म इंडस्ट्री में वह अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे. 

इस बात का खुलासा खुद मिथुन चक्रवर्ती ने किया है. उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है. अपने संघर्ष और मुश्किल दिनों को याद करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'मैं आम तौर पर इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता, और कोई विशेष दौर भी नहीं है जिसका मैं उल्लेख करना चाहता हूं. उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात न करें क्योंकि यह महत्वाकांक्षी कलाकारों को निराश कर सकता है. हर कोई संघर्ष से गुजरता है, लेकिन मेरा कुछ ज्यादा ही था.

दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाऊंगा, मैंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा. मैं कुछ कारणों से कोलकाता भी नहीं लौट सका था, लेकिन मेरी सलाह है कि बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में कभी न सोचें. मैं एक जन्मजात सेनानी हूं और मुझे नहीं पता था कि कैसे हारना है. और देखो मैं अभी कहां हूं.' इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बारे में और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement

अभिनेत्री काजोल मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India