180 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी 400 करोड़ रुपये का मालिक है ये एक्टर, रूस में आज भी जान छिड़कते हैं फैंस

हम जिस एक्टर की आज बात कर रहे हैं फ्लॉप फिल्में न तो उसके करियर पर असर डाल सकीं और न ही उसकी फैन फॉलोइंग पर. इस सितारे ने इस कदर फैन फॉलोइंग खड़ी की कि न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी फैन्स उसकी एक झलक पाने को बेकरार रहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
180 फ्लॉप फिल्में फिर भी 400 करोड़ रुपये की नेटवर्थ
नई दिल्ली:

किसी स्टार की फिल्में धड़ाधड़ फ्लॉप होना शुरू होती हैं तो उसका असर स्टार के करियर पर नजर आने लगता है. उस सितारे को फिल्में मिलना कम हो जाती हैं. कभी कभी तो फिल्मों की रिलीज रोक दी जाती है और शूटिंग तक टाल दी जाती है. लेकिन हम जिस एक्टर की आज बात कर रहे हैं फ्लॉप फिल्में न तो उसके करियर पर असर डाल सकीं और न ही उसकी फैन फॉलोइंग पर. इस सितारे ने इस कदर फैन फॉलोइंग खड़ी की कि न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी फैन्स उसकी एक झलक पाने को बेकरार रहते थे. खासतौर से रूस में इस एक्टर की दीवानगी हसीनाओं के बीच में जबरदस्त थी.  

Mithun with his female fans in Russia in the 80s
byu/sidroy81 inBollyBlindsNGossip

रूस में हुए हिट

हम जिस एक्टर की आपसे बात कर रहे हैं उनका नाम है मिथुन चक्रवर्ती. जिनकी बॉलीवुड में अपनी एक अलग स्टाइल रही है. एक अलग मुकाम रहा है. और एक खास फैन फॉलोइंग भी रही है. मिथुन चक्रवर्ती वो सितारे हैं जिन पर रूसी फैन्स फिदा रहती थीं. आज भी इंटरनेट पर उनकी ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जिसमें वो अपनी रूसी फैन्स के साथ दिख रहे हैं. ये रूसी फैंस उनके साथ फोटो खिंचाने और उनके करीब जाने के लिए बेकरार रहती थीं. रूसी में उन्हें ये फैन फॉलोइंग मिली थी उनके गाने जिमी जिमी जिमी, आजा... आजा... आजा की वजह से. ये गाना रूसी में काफी फेमस हुआ था.

इतनी फिल्में रहीं फ्लॉप

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर के दौरान जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्मों की गितनी भी कम नहीं है. मिथुन ने करीब 270 फिल्मों में काम किया है. ताज्जुब की बात ये है कि इस गिनती में फ्लॉप फिल्मों की संख्या 180 है. उसमें भी 33 फिल्में ऐसी रहीं जो बैक टू बैक फ्लॉप थीं. साल 1989 वो साल था, जब उन्होंने 19 फिल्में फ्लॉप दीं. ये अपने आप में एक अलग किस्म का रिकॉर्ड है. जो अब तक नहीं टूटा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा