1994 में मिस वर्ल्ड बनीं ऐश्वर्या राय तब दिखती थीं ऐसीं, 29 साल पुराना Video वायरल, मासूमियत पर फिदा हुए फैन्स

करीब 29 साल पहले ऐश्वर्या ने ये खिताब जीता था. उस वक्त उनके चेहरे का नूर देखते ही बनता था. 1994-95 मिस वर्ल्ड टूर का ये खास वीडियो हम आपके लिए लेकर आएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1994 में ऐसी दिखती थीं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

नीली खूबसूरत आंखें, बेहद सुंदर चमकीली सी मुस्कान और तराशा हुआ चेहरा. जी हां हम ऐश्वर्या राय बच्चन की ही बात कर रहे हैं. 19 नवंबर, 1994 की तारीख को उन्होंने खास बना दिया था. इसी दिन भारत की ये सुंदरी, विश्व सुंदरी बनी थी और देश का मान बढ़ाया था. करीब 29 साल पहले ऐश्वर्या ने ये खिताब जीता था, उस वक्त उनके चेहरे का नूर देखते ही बनता था. 1994-95 मिस वर्ल्ड टूर का ये खास वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं.

मरून कलर की सिंपल साड़ी में लिपटी ऐश्वर्या की खूबसूरती असाधारण है. आप इस वीडियो में 29 साल पहले की ऐश्वर्या को इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स में देख सकते हैं. उनके चलने का तरीका हो या बातचीत का, हर चीज में एक अदम और सादगी नजर आती है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों का स्मार्ट आंसर देकर ऐश्वर्या ने ये खिताब हासिल किया था. वहां मौजूद लोग उनकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनके टैलेंट के भी कायल हो गए थे.

A post shared by AISHWARYA RAI JOINT (@aishwarya.rai.joint)

खूबसूरती ही नहीं, ऐश्वर्या राय ने अपनी काबिलियत के दम पर ये खिताब अपने नाम किया था. जब ऐश्वर्या ने विश्व सुंदरी ताज पहना उस वक्त उनकी उम्र महज 21 साल थी. ऐश्वर्या ने 86 देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए ये ताज अपने नाम किया था. उसके बाद भी भारत में कई सुंदरियों ये खिताब जीता, लेकिन आज भी ऐश्वर्या की सुंदरता की चर्चा दुनिया भर में होती है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और फिर ऐश्वर्या ने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बना लिया.

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा