मिर्जापुर के गुड्डू ने टिकट खरीद कर देखी लाल सिंह चड्ढा, बोले- जाइए फिल्म देखिए, यह हंसाएगी भी और रूलाएगी भी

इस साल की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का आम दर्शकों के अलावा खास लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. चूंकि अब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो लोगों को इसको देखने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अली फजल
नई दिल्ली:

इस साल की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का आम दर्शकों के अलावा खास लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. चूंकि अब यह फिल्म रिलीज हो गई है तो लोगों को इसको देखने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अब आमिर खान की लाल सिंह चड्डा को मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अभिनेता अली फजल ने भी देख लिया है. इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अली फजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अली फजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान अली फजल फिल्म लाल सिंह चड्ढा की टिकट दिखा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने खास पोस्ट लिख आमिर खान की फिल्म का रिव्यू दिया है. 

अली फजल ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने लाल सिंह चड्ढा देख ली है. टिकट खरीदा मैंने. क्या शानदार रात खचाखच भरे दर्शक. मैं बस सभी विरोधियों से कहना चाहता हूं कि आप इसे बिल्कुल मौका नहीं दे सकते। हर पल मैंने सोने जैसा है. हमें लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान का शुक्रिया अदा करते हैं. जैसा कि मैंने कहा, आपने एक ऐसे व्यक्ति को बनाया है जो पूरी मानवता में सबसे गैर-अनुरूप तरीके से सर्वश्रेष्ठ को आत्मसात करता है और आप सभी उसके प्यार में पड़ जाते हैं. और भी बहुत कुछ है और इसलिए इसे विकसित होने के लिए समय की आवश्यकता होती है और यह कुछ और नहीं बल्कि कच्ची भावना में बदल जाता है. भावना जो किसी न किसी रूप में प्रवाहित होती है.'

Advertisement
Advertisement

यह फिल्म देखने जाओ, 'आप हंसेंगे आप अपनी सबसे अच्छी मुस्कान मुस्कुराएंगे और आप रोएंगे और केवल फिर से मुस्कुराने के लिए रोएंगे. मैं बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैं आज इस अनुभव को आपके साथ शेयर कर सकता हूं. शायद कोई चीज रह गई मेरे साथ इस कहानी में और अब यह मेरे साथ चलेगी हमेशा. आप सब अपने अंदर टटोलें, आपको अपना लाल सिंह मिल जाएगा, शानदार परफॉरर्मेंस.' अली फजल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

Advertisement

'रक्षा बंधन' के प्रीमियर पर अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स दिखे अलग अंदाज में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic