मेकर्स ने मिर्जापुर 3 पर की पैसों की बारिश, गुड्डू और कालीन भैया के भौकाल पर कर डाले इतने करोड़ रुपये खर्च, इस दिन होगी रिलीज

मिर्ज़ापुर के सीज़न 3 की कहानी में कुछ नयापन तो होगा ही इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी सीरीज में दिखाई देंगे. जो कहानी को थोड़ा ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बनाएंगे. आपको बताते हैं कि नए सीजन में और क्या क्या हो सकता है खास

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जल्द रिलीज होने वाली है मिर्जापुर 3, जानें क्या है रिलीज डेट
नई दिल्ली:

बदला, राजनीति और अपराध की कहानियों से भरपूर वेबसीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. जिसमें एक बार फिर त्रिपाठी परिवार और उनके दुश्मनों के टकराव सामने नजर आएगा. कहानी में कुछ नयापन तो होगा ही इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी सीरीज में दिखाई देंगे. जो कहानी को थोड़ा ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बनाएंगे. आपको बताते हैं कि नए सीजन में और क्या क्या हो सकता है खास. क्या है इस शो का ताजा बजट और कब आप ये फिल्म किसी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

मिर्जापुर सीजन 3 का बजट

जब मिर्जापुर के पहले सीजन की तैयारी चल रही थी तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि वेब सीरीज इस कदर लोगों को पसंद आएगी कि उसके बैक टू बैक दो सीजन हिट हो जाएंगे. वेब सीरीज का पहला सीजन 12 करोड़ रु. में बना था. उसकी जबरदस्त कामयाबी के बाद सीरीज का दूसरा सीजन बनाया गया. इस सीजन को बनाने की लागत आई करीब साठ करोड़ रु. अब तीसरे सीजन को लेकर बड़े कयास लगने शुरू हो गए हैं. तीसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि तीसरी सीजन पहले दो सीजन से ज्यादा ग्रैंड होगा. इस सीजन की लागत सौ करोड़ रु. बताई जा रही है.

मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट

मिर्जापुर सीजन थ्री की रिलीज डेट भी डिक्लेयर नहीं हुई है. लेकिन ये वेबसीरीज एमेजन प्राइम पर ही रिलीज होगी. इस सीजन को देखने के लिए अब मिर्जापुर के फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. फिलहाल खबर है कि मेकर्स इस सीजन को आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद रिलीज करने की तैयारी में हैं. इसके बाद पंचायत थ्री की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है. ये वेब सीरीज 28 मई को रिलीज हो जाएगी. इस वजह से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मिर्जापुर थ्री जुलाई में रिलीज हो सकती है या फिर मेकर्स इसे, इस साल की दशहरा या दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic