कालीन और गुड्डू भैया ही नहीं मिर्जापुर 3 में पंचायत की सचिव जी का भी दिखेगा भौकाल, वेब सीरीज में करेंगे ये रोल

मिर्जापुर 3 जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. मिर्जापुर और पंचायत इस प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक हैं. ऐसे में दोनों वेब सीरीज के मेकर्स पहली बार नया खेल खेलने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एवेंजर्स बनी मिर्जापुर, सीजन 3 में नजर आएंगे सचिव जी
नई दिल्ली:

मिर्जापुर 3 जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. मिर्जापुर और पंचायत इस प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक हैं. ऐसे में दोनों वेब सीरीज के मेकर्स पहली बार नया खेल खेलने जा रहा है. दरअसल मिर्जापुर 3 अब हॉलीवुड फिल्म सीरीज अवेंजर्स का फील देगी क्योंकि इस वेब सीरीज में अब पंचायत के सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार की एंट्री होगी. मिर्जापुर 3 में जितेंद्र अपने आइकॉनिक सचिव जी वाले रोल में नजर आएंगे. इसका खुलासा मिर्जापुर 3 में गुड्डू भैया का रोल कर रहे एक्टर अली फजल ने किया है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अली फजल ने कहा है कि मेकर्स मिर्जापुर 3 और पंचायत सीरीज का क्रॉस-प्रमोशन करने का फैसला किया है. ऐसे में सचिव जी कालीन भैया के लिए कागजी कार्रवाई करते दिखाई देंगे. अली फजल के अनुसार सचिव जी का रोल मिर्जापुर 3 के दो एपिसोड में देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को रिलीज होने वाला है. अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिसे खूब पसंद किया गया है. 

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, मिर्जापुर सीजन 3 का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है. इसमें अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. इस वेब सीरीज में दस एपिसोड होंगे

Featured Video Of The Day
Donald Trump की नजर दुनिया के सबसे ‘गंदे तेल’ पर! Venezuelan Oil बनेगा Climate Bomb? | Full Analysis