शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) इन दिनों इटली में हैं और परिवार के साथ छुट्टियों का लुत्फ ले रहे हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लाइफ की कई खास बातें वह फैन्स के साथ यहां शेयर भी करती हैं. मीरा राजपूत की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट थोड़ी चौंकाने वाली हैं. वह इटली में जिस होटल में रह रही थीं, उनका वहां का अनुभव सही नहीं रहा है, जिसे मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. यही नहीं, उन्होंने भारतीय और शाकाहारी लोगों से यहां जाने से बचने के लिए भी कहा है.
मीरा राजपूत शाकाहारी हैं. लेकिन इटली के जिस होटल में वह ठहरीं, वहीं उन्हें न तो अच्छा शाकाहारी खाना ही मिला और होटल भी साफ सुथरा नहीं था. जिसकी शिकायत उन्होंने सोशल मीडिया पर की है. मीरा राजपूत ने लिखा है कि खूबसूरत सिसली. अगर आप भारतीय या शाकाहारी हैं तो यहां मत आएं. खाने के बहुत ही सीमित विकल्प हैं...खराब लिनेन और गंदी शीट हैं. इस तरह उन्होंने अपनी बात कही है.
मीरा राजपूत ने आगे लिखा है कि वेगनिज्म जब ग्लोबल मूवमेंट बन चुका है और जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है तो इतने बड़े होटल ग्रुप का खाने से जुड़ी जरूरतों को लेकर यह असंवेदनशील रवैया हताश करने वाला है, वो भी तब जब पहले से जानकारी दे दी गई है. डिश से मीट हटाने से ही सबकुछ नहीं हो जाता. और हां, कटे हुए फल डेजर्ट नहीं हैं. इस तरह उन्होंने होटल की अच्छे से खबर ली है.
इसे भी देखें : नील नितिन मुकेश स्पॉट हुए मुंबई में, फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम