Mira Kapoor ने मालदीव से शेयर की फोटो, बोलीं- यहां से बहुत सारी खूबसूरत यादें ले जा रही हूं...

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) ने हालही में अपने मालदीव वेकेशन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मीरा कपूर ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा कपूर (Mira Kapoor) भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. मीरा कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच मीरा कपूर (Mira Kapoor) ने फैन्स के साथ अपनी फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है. जहां वो अपने पति शाहिद के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने गई थीं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि मीरा मालदीव में समुंदर के किनारे शानदार पोज दे रही है. इस फोटो में वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

मीरा कपूर (Mira Kapoor) ने अपनी इस फोटो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है 'मालदीव के एक छोटे से द्वीप पर, अब मेरे पास घर बुलाने की जगह है. सोनवा फुशी की कल्पना खूबसूरती से की गई है और इतनी सहजता से प्रकृति के साथ तालमेल बिठाया गया है, जो स्वयं विलासिता का अपना ब्रांड है. मैं सुंदर पानी की तस्वीर पोस्ट कर सकता थी लेकिन मैं इस तस्वीर में जिस तरह से महसूस कर रही थी. उसे मैं कभी नहीं भूलूंगी. जैसे कि रेत के किनारे पर सूरज डूबता है और दूसरी तरफ चाँद उगता है और मेरे बच्चे अपने बनाए दोस्तों के साथ डॉजबॉल खेलते हैं और यही मेरे लिए सब कुछ है'. मीरा द्वारा शेयर की ये फोटो खूब पसंद की जा रही है.

Advertisement

बता दें, मीरा कपूर ने शाहिद कपूर से साल 2015 में शादी की थी और इनकी बेटी मिशा का जन्म 2016 में हुआ था. इसके बाद 2018 में मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया. मीरा कपूर और शाहिद कपूर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार भरे पोस्ट के लिए हमेशा सोशल मीडया में ट्रेंड में रहते हैं. साथ ही मीरा के वर्कआउट वीडियो भी सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते नजर आते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह ने खुद सुनाया कैसे हुआ 'फायरिंग कांड', लगादी गोलियों की बौछार |Bihar