मिमी चक्रवर्ती ने फैन्स की चिंताओं पर पोस्ट किया Video, बोलीं- 'मैं बिल्कुल ठीक हूं...'

मिमी चक्रवर्ती ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिमी चक्रवर्ती ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कोलकाता में नकली टीकाकरण शिविर का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह टीकाकरण शिविर नकली था और उसी में उन्होंने भी टीका लगवाया था. इस शिविर में सैकड़ों लोगों को दी गई वैक्सीन असली थी या नहीं, इस सवाल के बीच फर्जी टीकाकरण शिविर मामले की जांच की जा रही है. इस खबर के आने के बाद से ही फैन्स मिमी चक्रवर्ती को लेकर अपनी चिंताए व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस और सांसद मिमी ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं.

मिमी चक्रवर्ती ने वीडियो पोस्ट कर लिखा: "सतर्क रहें सुरक्षित रहें. मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं आपकी चिंताओं के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं. जब मेरे पास आपका सारा प्यार और आशीर्वाद होगा, तो कुछ भी मुझे बाधित नहीं कर सकता है. कृपया घबराएं नहीं, मैं आपको आगे की घटनाओं की जानकारी देती रहूंगी. मास्क पहनें और सुरक्षित रहें." मिमी चक्रवर्ती के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि टीकाकरण शिविर में टीका लगवाने के बाद जब मिमी चक्रवर्ती को कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. दक्षिण कोलकाता में गिरफ्तार शख्स देबंजन देव द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में अभिनेत्री से राजनेता बनीं मिमी चक्रवर्ती बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गई थीं और खुद भी टीका लगवाया था. चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने लोगों को खुद को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने और वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए वैक्सीन लगवाई. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिविर में लगभग 250 लोगों को टीका लगाया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?