मिलिंद सोमन की मां 83 साल की उम्र में रेत पर चला रही थी साइकिल, फिर जो हुआ देखें वीडियो

मिलिंद सोमन फिटनेस फ्रीक हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनकी मां साइकिल चलाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, आई साइकिलिंग कर रही है, करीब 25 साल बाद. 83 साल में बुरा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
साइकिल चलाती हुई मिलिंद सोमन की मां
नई दिल्ली:

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन फिटनेस फ्रीक हैं. कभी फिटनेस को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर वह आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में उनकी मां साइकिल चलाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, आई साइकिलिंग कर रही है, करीब 25 साल बाद. आप जो प्यार करते हैं, उसे करते रहें, लेकिन नियमित रूप से अभ्यास करें. 83 साल में  बुरा नहीं है. इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी शेयर किया है. इस पर उऩकी पत्नी अंकिता कंवर ने लिखा है, माई क्यूटीज. 

 मिलिंद सोमन का जन्म 4 नवंबर 1965 को स्कॉटलैंड यूके में हुआ था. मिलिंद सोमन के पिता प्रभाकर सोमन एक साइंटिस्ट हैं, जबकि उनकी मां उषा सोमन बायो-केमिस्ट टीचर हैं. उनकी तीन बहनें हैं- नेत्रा,मेधा, अनुपमा. मिलिंद सोमन ने अपनी शुरुआती पढाई अंटोनियो दे सिल्वा पब्लिक स्कूल मुंबई से की है. उन्होंने इंजिनीयरिंग की पढ़ाई साबो सिद्दकी कॉलेज से पूरी की है.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की. वह पहली बार अलीशा चिनॉय के वीडियो एल्बम मेड इन इंडिया में दिखे थे. टीवी पर वह साइंस फिक्शन शो कैप्टन व्योम में नजर आए थे. वहीं 2000 में उन्होंने फिल्म 16 दिसम्बर बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आए, जिनमें अशोका, तरकीब, भेजा फ्राई, अग्नि वर्षा, रूल्स: प्यार का सुपर-हिट फार्मूला जैसी फ़िल्में शामिल हैं. 

बता दें कि मिलिंद सोमन छोटे पर्दे के शो खतरों के खिलाडी सीजन 3 में भी नजर आ चुकें हैं. मिलिंद के नाम लिम्का रिकॉर्ड भी है, जिसमे उन्होंने 30 दिन में 1500 किमी दौड़ लगाई थी. वह फोर मोर शॉट्स वेब सीरीज के सीजन 1 और 2 में नजर आ चुके हैं. 

मिलिंद सोमन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी पहली शादी माइलिन जैम्पानोई से हुई हैं. हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 में अंकिता कंवर से शादी की.  

 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: Jammu Kashmir से दिल्ली धमाके का संदिग्ध गिरफ्तार | Red Fort Blast Update