सरदार जी 3 की कॉन्ट्रोवर्सी पर मीका सिंह का आया रिएक्शन, बोले- दिलजीत दोसांझ की हीरोइन अपने देश पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है...

मीका सिंह पहले भारतीय आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने दिलजीत दोसांझ को सरदारजी 3 में हानिया आमिर की सार्वजनिक रूप से कॉल आउट किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मीका सिंह का दिलजीत दोसांझ को मैसेज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को हानिया आमिर को कास्ट करने पर आलोचना की है.
  • उन्होंने दिलजीत से माफी मांगने और फिल्म की पोस्ट हटाने की अपील की है.
  • मीका ने कहा कि देश का सम्मान पहले आना चाहिए, खासकर वर्तमान स्थिति में.
  • गुरु रंधावा ने भी दिलजीत पर तंज कसा, जिसे मीका ने सपोर्ट किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिंगर मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को उनकी नई पंजाबी फिल्म सरदारजी 3 में कास्ट करने पर खूब आलोचना की थी, जिसकी चर्चा ट्रेलर आने से शुरू हुई थी. मीका सिंह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पहले आर्टिस्ट थे, जिन्होंने दिलजीत दोसांझ की आलोचना करते हुए हानिया आमिर को कास्ट करने पर माफी की मांग की थी. इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर पॉपुलर सिंगर को उनके एक्शन के लिए माफी मांगने को कहा है. मीका सिंह ने कहा, "वह एक महान कलाकार हैं, लोग उनसे प्यार करते हैं. हम सभी उनका और उनके संगीत का सम्मान करते हैं. हमारे लिए, इस बार, देश पहले है. अगर कोई गलती हुई है, तो वह माफ़ी मांग सकते हैं और अपनी पोस्ट (फ़िल्म के बारे में) हटा सकते हैं."

इतना ही नहीं मीका सिंह ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के एक्स पर क्रिप्टिक पोस्ट के साथ भी हामी भरी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा था. उन्होंने कहा, "वह (गुरु रंधावा) 100% सही हैं. क्या आपने सरदार जी 1 या 2 के बारे में सुना है? नहीं, है न? मैं दिलजीत के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन हमें मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए. हम निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ काम करेंगे जब एक दिन संबंध सामान्य हो जाएंगे. लेकिन आज स्थिति खराब है. हमें उन सैनिकों का सम्मान करना चाहिए जो सीमा पर सेवा कर रहे हैं." 

गौरतलब है कि मीका सिंह भी विवादों से अछूते नहीं रहे हैं. 2019 में कराची में पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करने के कारण उन्हें भारत में फिल्म निकायों द्वारा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था. बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी. इसी कॉन्ट्रोवर्सी पर बात करते हुए सिंगर ने कहा, "यह गलती वही नहीं है जो मैंने की थी, यह गलती जानबूझकर की गई लगती है. यह एक अच्छा पब्लिसिटी स्टंट है." 

इतना ही नहीं मीका ने यह भी कहा कि अगर आज कोई उन्हें पाकिस्तान में परफॉर्म करने के लिए 5-10 करोड़ रुपये ऑफर करे, तो वह मना कर देंगे क्योंकि उनके लिए "देश पहले आता है". सिंगर ने कहा, "मैंने 2019 में जो गलती की, उसके बाद से मैंने पाकिस्तान में किसी भी पाकिस्तानी सिंगर या प्रमोटर के साथ काम नहीं किया है. उनके लिए भी देश पहले आना चाहिए. उनकी हीरोइन (हनिया आमिर का जिक्र करते हुए) भी अपने देश का समर्थन करती हैं, इसलिए दिलजीत, 'आप भी भारतीय हैं, अपने देश का समर्थन करें. आप न तो पोस्ट डिलीट कर रहे हैं, न ही सॉरी बोल रहे हैं."

दिलजीत दोसांझ को मैसेज देते हुए मीका ने कहा, "दिलजीत, आप एक बुद्धिमान गायक हैं. आपने भारत और पंजाब दोनों को विश्व स्तर पर गौरवान्वित किया है. एक बड़े भाई के तौर पर मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वे माफी मांगें... और अपनी पोस्ट हटा दें. यह कहना कि वे फिल्म को विदेश में रिलीज करेंगे, गलत है. और उन्हें फिल्म से वे दृश्य हटा देने चाहिए."

Featured Video Of The Day
BJP Second List में 12 दिग्गजों के नाम, Maithili Thakurको Alinagar से मिला टिकट | Bihar Elections