मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को हानिया आमिर को कास्ट करने पर आलोचना की है. उन्होंने दिलजीत से माफी मांगने और फिल्म की पोस्ट हटाने की अपील की है. मीका ने कहा कि देश का सम्मान पहले आना चाहिए, खासकर वर्तमान स्थिति में. गुरु रंधावा ने भी दिलजीत पर तंज कसा, जिसे मीका ने सपोर्ट किया है.