Met Gala 2025: मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगे किंग खान समेत ये सितारे, प्रियंका चोपड़ा का भी दिखेगा खास अंदाज

5 मई 2025 को होने वाले इस इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स रैम्प वॉक करने वाले हैं. इस साल कुछ बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी अपना डेब्यू कर रहे हैं. जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगे किंग खान समेत ये सितारे
नई दिल्ली:

न्यूयॉर्क में हर साल होने वाला द मेट गाला एक बार फिर सुर्खियों में आ चुका है. न्यू यॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए ये फ़ंडरेज़िंग इवेंट हर साल बहुत हाइप के साथ होता है. और, इस बार भी एक्साइटमेंट कम नहीं है. 5 मई 2025 को होने वाले इस इवेंट में दुनिया भर के सेलेब्स रैम्प वॉक करने वाले हैं. इस साल कुछ बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपना डेब्यू कर रहे हैं. जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है.

शाहरुख खान

फैन्स को सबसे ज़्यादा इंतजार है बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के डेब्यू का. संडे को उनको उनकी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर देखा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान मेट गाला के रेड कारपेट पर दिखेंगे. उन्होंने इस इवेंट को खास बनाने के लिए इंडियन के शानदार फैशन डिजाइनर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए आउटफिट को चुना है. सब्यसाची का स्टाइल ट्रेडिशनल इंडियन क्राफ्ट को ग्लोबल हाई फैशन के साथ ब्लेंड करता है. इसलिए शाहरुख खान के फैंस एक्साइटेड हैं, ये देखने के लिए कि वो एसआरके के आउटफिट के थ्रू मेट गाला में क्या एलीगेंट टच लेकर आएंगे.

कियारा आडवाणी

कान के बाद, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस बार मेट गाला में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह रेडी हैं. अपने एक्टर-हस्बैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बेबी को एक्सपेक्ट कर रही कियारा ने इस इवेंट के लिए अपनी एक झलक भी दिखा दी है. उनकी ये झलक दिखी है एक बुकलेट टाइटल्ड द मेट गाला  के जरिए दिखी है. उनकी शेयर की फोटो में एक सुंदर डेकोरेटेड टेबल दिख रही है. जिस पर पिंक रोज़ेज़, चॉकलेट्स, एक क्यूट सा केक दिख रहा है. इसके पास ही एक छोटा सै मैनिक्विन भी दिख रहा है. ये मैनिक्विन ब्लैक गाउन पहने दिख रही है. इस ड्रेस के साथ मैनिक्वीन को पर्ल सेट कैरी किया दिखाया गया है. माना जा रहा है कि कियारा आडवाणी भी ऐसे ही फैब्यूलस आउटफिट में मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी. खबर है कि कियारा का आउटफिट गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है.

Advertisement

दिलजीत दोसांझ

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी अपने सिग्नेचर स्वैग के साथ न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. वो भी इस साल इस जलसे में डेब्यू करने वाले हैं. दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र भी पोस्ट किया है. जिसमें उनकी एक फोटो नजर आ रही है. इस फोटो में वो एक बाथरोब पहने दिख रहे हैं. इस बाथरोब पर एंब्रॉयडरी वर्क के जरिए लिखा गया है. मेट गाला 2025. हालांकि इसके अलावा उनके लुक के सारे डीटेल्स सीक्रेट रखे गए हैं. लेकिन ये तो पक्का है कि दिलजीत दोसांझ की प्रेजेंस मेट गाला के स्टेज पर इंडियन पॉप कल्चर और हाई फैशन का इन्फ्लुएंस साफ साफ दिखाई देगा.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की वापसी

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस भी एक बार फिर मेट गाला के रेड कारपेट पर नजर आने वाली हैं. ये उनका मेट गाला के रेड कार्पेट पर पांचवा अपीयरेंस होगा. हर बार उनके आउटफिट काफी चर्चाओं में रहते हैं. इस बार भी उनकी ड्रेस ध्यान खींचने वाली हो सकती है. प्रियंका चोपड़ा इस बार एक कस्टम आउटफिट में दिखेंगी. जिसे डिजाइन किया फ्रेंच फैशन हाउस बालमैन ने. जिसके साथ वो बुल्गारी ज्वेल्स के लेटेस्ट कलेक्शन के शानदार डिजाइन्स कैरी किए नजर आएंगी. प्रियंका हमेशा अपने बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल लुक्स के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उनसे यही उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

चैरिटी इवेंट की थीम

इस साल मेट गाला के चैरिटी इवेंट की थीम है – "टेलर्ड फॉर यू" – जो ब्लैक फैशन की लेगेसी और 300 साल के डैन्डीइज़्म को सेलिब्रेट करेगा. ये थीम डाइवर्सिटी और रिप्रेज़ेंटेशन को की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए रखी गई है. इंडियन सेलेब्स भी इस थीम को आगे बढ़ाते नजर आ सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: हमास से Pakistan कनेक्शन का सबसे बड़ा खुलासा | X- RAY Report