आपको यशराज बैनर की फिल्म मेरे यार की शादी है, याद है. इस फिल्म में एक बड़ा ही अलहदा सा, बड़ा ही रिफ्रेशिंग सा चेहरा नजर आया था. ये चेहरा था ट्यूलिप जोशी का. इस फिल्म से इंड्स्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी, उदय चोपड़ा के अपोजिट नजर आई थीं. सुपरहिट फिल्म से सुपरहिट डेब्यू करने वाली ट्यूलिप जोशी से उम्मीदें तो ढेरों थीं. लगा था वो लंबी पारी खेलेंगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. ट्यूलिप जोशी अचानक फिल्मी पर्दे से गायब हो गईं. लेकिन उन्होंने जो लाइन चुनी, उसमें भी वो कामयाबी के शिखर तक पहुंच गई. और, अब अपने स्टाइलिश लुक से साथ करोड़ों के कारोबार को संभाल रही हैं.
ट्यूलिप जोशी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. उन्हें पायल खन्ना की वजह से फिल्मों एंट्री मिली थी. पायल खन्ना, आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी हैं. आदित्य और पायल की शादी के दौरान ही सबकी नजर ट्यूलिप जोशी पर पड़ी थी और उन्हें फिल्म ऑफर हो गई थी.
हिंदी फिल्म में काम करना ट्यूलिप जोशी के लिए आसान नहीं था. उन्हें अच्छे से हिंदी नहीं आती थी. फिल्म में काम करने पहले उन्हें बकायदा हिंदी की ट्यूशन लेनी पड़ी थी.
उनकी पहली ही फिल्म मेरे यार की शादी है जबरदस्त हिट रही. लेकिन इसके बाद उन्हें काम हासिल करने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. उन्हें कुछ लोगों ने नाम बदलने की सलाह भी दी. जिसके बाद ट्यूलिप जोशी ने अपना नाम अंजलि रख लिया. लेकिन इस बदलाव से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
हिंदी फिल्मों में सितारा नहीं चमका तो ट्यूलिप जोशी ने तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम हासिल करने की कोशिश की. उन्हें काम मिला भी. लेकिन कामयाबी उनके पास फटकने से कतराती रही. जिसके बाद ट्यूलिप जोशी ने साल 2015 में फिल्म इंडस्ट्री से विदा ले ली.
फिल्में छोड़ने के बाद ट्यूलिप जोशी ने कैप्टन विनोद नायर से शादी की. जो पेशे से बिजनेसमैन भी थे. उनके साथ मिलकर ट्यूलिप जोशी ने एक कंसल्टिंग फर्म शुरू की. ये कंसल्टिंग फर्म करीब 6 सौ करोड़ की वर्थ रखती है. ट्यूलिप जोशी इसकी डायरेक्टर हैं.