पहली बार में आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को इस एक्ट्रेस ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर पति के कहने पर की ब्लॉकबस्टर फिल्म

अब मेहर विज ने खुलासा किया है कि वह आमिर खान की फिल्म में अपने रोल को पहले रिजेक्ट कर चुकी थीं. लेकिन उन्होंने यह फिल्म पति एक्टर मानव विज के कहने पर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहली बार में आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को मेहर विज ने कर दिया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

Secret Superstar actress rejected movie: मेहर विज इन दिनों फिल्म बंदा सिंह चौधरी को लेकर सुर्खियों में हैं. वह बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन दोनों ही फिल्मों में मेहर विज ने मां का रोल किया था, लेकिन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में अपनी मां के रोल के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब मेहर विज ने खुलासा किया है कि वह आमिर खान की फिल्म में अपने रोल को पहले रिजेक्ट कर चुकी थीं. लेकिन उन्होंने यह फिल्म पति एक्टर मानव विज के कहने पर की थी.

एनडीटीवी डॉट कॉम के वरिष्ट पत्रकार नरेंद्र सैनी को इंटरव्यू देते हुए दिग्गज एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है. उनसे पूछा गया है कि अपने रोल चुनते वक्त आप अपने पति की डिस्कस करती हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है, ऐसे बहुत सारे रोल हैं. मुझे सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म नहीं करनी थी. मैं मना कर चुकी थी. लेकिन उन्होंने (मानव विज) ने मुझे इसके लिए मनाया और कहा कि तुझे यह फिल्म करनी चाहिए, क्योंकि कहानी अपने आप में बहुत बड़ी है.'

सीक्रेट सुपरस्टार के रिजेक्ट करने को लेकर मेहर विज ने कहा, मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा सीरियल रोल नहीं करने है.  जैसे मुझे एक्शन करना बहुत पसंद है. घरेलू हिंसा का शिकार जैसी महिला का रोल में नहीं कर सकती हूं. लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि तुझे करना चाहिए क्योंकि फिल्म की कहानी और किरदार दोनों बड़े हैं.' इसके अलावा मेहर विज ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि मेहर विज ने 2017 की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में अपनी भूमिका के लिए कई पुरस्कार जीते. फिल्म में जायरा वसीम, आमिर खान और राज अर्जुन जैसे कलाकार भी थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!