Olympics 2024: मेगास्टार चिरंजीवी ने बेटे-बहू और पत्नी के साथ शेयर की फैमिली फोटो, फैंस को दिखाई पोती क्लिन कारा की झलक

ओलंपिक गेम्स पैरिस 2024 से पहले मेगास्टार चिरंजीवी ने फैमिली के साथ पैरिस से फोटो शेयर की है, जिसमें पोती क्लिन कारा की झलक वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुपरस्टार चिरंजीवी ने फैमिली के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

ओलंपिक गेम्स पैरिस 2024 26 जुलाई से शुरू हो रहा है और 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार मेगा स्टार चिरंजीवी समर ओलंपिक 2024 के प्रतिष्ठित उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. इससे पहले उन्होंने फैंस के साथ एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वह पत्नी सुरेखा, बेटे राम चरण, बहू उपासना कामिनेनी और पोती क्लिन कारा के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी पोती क्लिन कारा की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कल पेरिस के लिए यात्रा करते हुए, हाइड पार्क लंदन में परिवार और अपनी छोटी पोती क्लिन कारा के साथ एक शांत पल का आनंद ले रहे हैं! समर  ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह आ रहा है."

Advertisement

गौरतलब है कि चिरंजीवी को 9 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किये गये थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो विशंभरा मेगास्टार की अपकमिंग फिल्म है, जो कि सोशियो फैंटसी तेलुगू फिल्म है. इसमें उनके साथ तृषा कृष्णन नजर आने वाली हैं, जिसने साथ एक्ट्रेस का 19 साल बाद रियूनियन है. क्योंकि इससे पहले वह 2006 में आई कल्ट क्लासिक स्टालिन में नजर आए थे. मालिदी वशिष्ठा भी नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल जनवरी में आने वाली है.   

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान