67 की उम्र में मेगास्टार चिरंजीवी का ताबड़तोड़ एक्शन, भोला शंकर का टीजर देख फैंस बोले- 'ये तो बाहुबली और केजीएफ को भी...'

नए नए दादा बने मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म भोला शंकर का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी हर तरफ साउथ की फिल्मों का चर्चा सुनने को मिल रही है. जहां हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद विरुपक्षा ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही है तो वहीं अब मेगास्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म भोला शंकर के टीजर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. वहीं 67 साल की उम्र में चिरंजीवी का एक्शन फैंस ही नहीं सेलेब्स का भी ध्यान खींच रहा है, जिसके चलते भोला शंकर के टीजर को रिलीज हुई कुछ घंटों में ही 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

नए नए दादा बने मेगा स्टार चिरंजीवी की तेलुगु एक्शन फिल्म भोला शंकर का टीज़र धमाकेदार है, जिसमें वह लोगों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. चाल हो या एक्टिंग फैंस का ध्यान मेगास्टार की फिल्म के टीजर से हट नहीं रहा है. दरअसल, टीज़र की शुरुआत कई घायल और मृत लोगों से होती है और पुलिस आश्चर्यचकित है कि एक व्यक्ति 33 लोगों को कैसे मार सकता है. इसके तुरंत बाद, चिरंजीवी स्टाइल में एंट्री करते हैं और शुरू में ही अपने आस-पास के लोगों की पिटाई करने में कोई समय नहीं गंवाते हैं. 

Featured Video Of The Day
US Attack On Venezuela: वेनेजुएला की राजधानी Caracas पर America का जोरदार हमला, VIDEO | War Breaking