दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा लंबी थी ये एक्ट्रेस, खूबसूरती ऐसी की जीता मिस वर्ल्ड का खिताब, लेकिन बॉलीवुड में हुईं फ्लॉप

पांच फुट नौ इंच लंबी दीपिका पादुकोण के बॉलीवुड में आने से पहले 6 फीट की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. लेकिन आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Former Miss universe photo पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं 6 फीट लंबी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की जितनी तारीफ होती है. उतनी ही उनकी 5 फीट 9 इंच हाइट की भी चर्चा होती रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं एक एक्ट्रेस उनसे भी ज्यादा लंबी हैं. दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हुए हैं जो आए तो अपनी काबिलियत के दम पर लेकिन लंबे समय तक टिक नहीं सके. आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे इन कलाकारों में पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी का नाम भी शामिल है. बेंगलुरु में 7 अक्टूबर 1977 को जन्मी और 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली यह एक्ट्रेस आज कैमरों की नजर से कोसों दूर हैं. मिस इंडिया बनने के बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया, जो इतिहास रचने से कम नहीं था.

6.1 इंच की लंबाई वाली यह एक्ट्रेस इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जो वह चाहती थीं. युक्ता ने 2002 में फिल्म 'प्यासा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया. इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्री हुई हैं जिनका करियर शादी के बाद खत्म हो गया. युक्ता मुखी ने भी शादी के बाद काम न करने का फैसला किया. ऐसी भी खबरें आई थीं कि अपनी हाइट की वजह से वह बॉलीवुड में चल नहीं पाईं.

Advertisement

पूर्व मिस वर्ल्ड ने 2008 में न्यूयॉर्क के एक बड़े बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की, लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई. उन्होंने मीडिया के सामने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि उनके पति उन्हें "जानवरों की तरह पीटते हैं".

Advertisement

लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार युक्ता मुखी को 2014 में अपने पति तलाक मिला. फिल्मी करियर की बात करें तो युक्ता की पहली फिल्म ‘प्यासा' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने 2003 में 'कब क्यों कहां' और 'हम तीनों' साइन की लेकिन वह अधूरी रही. युक्ता मुखी को पिछली बार फिल्म गुड न्यूज (2019) में देखा गया था.

Advertisement

बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने से पहले वह वी.जी. वाजे कॉलेज से जूलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के साथ शास्त्रीय संगीत भी सीखा है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
America में सुरक्षा की तमाम एजेंसियों को धता बताकर कैसे ISIS की आहत सुनाई पड़ रही है?