Meenakshi Sundareshwar Review: आधुनिक दौर में रिश्तों की नए ताने-बाने की कहानी है 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर'

Meenakshi Sundareshwar Review: नेटफ्लिक्स फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' रिलीज हो चुकी है और फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी लीड रोल में हैं. जानें कैसी है फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Meenakshi Sundareshwar Review: जानें कैसी है नेटफ्लिक्स फिल्म 'मीनाक्षा सुंदरेश्वर'
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' रिलीज हो चुकी है और फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी लीड रोल में हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है विवेक सोनी ने. 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' की कहानी सान्या और अभिमन्यु की है. सान्या यानी मीनाक्षी तेज तर्रार हैं जबकि अभिमन्यु बहुत ही सीधे-सादे हैं. दोनों मिलते हैं. शादी होती है और फिर जॉब की वजह से पूरी जिंदगी बदल जाती है. रिश्ते में नौकरी की वजह से दूरियां आ जाती है और फिर शुरू होती है मजेदार जद्दोजहद. इस तरह विवेक सोनी ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर एक बहुत ही मजेदार कहानी बुनी है, और वह भी काफी सधे हुए अंदाज में. हालांकि फिल्म की लंबाई को थोड़ा कम किया जा सकता था. जिससे फिल्म थोड़ी खींची हुई लगती है. 

ऐसे समय में जब कोरोना वायरस की वजह से दूरियां बढ़ी हैं और रिश्तों में कई तरह के बदलाव आए हैं, ऐसे दौर में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर बनाई गई 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' काफी मजेदार और असरदार है. फिल्म में अरेंज मैरिज का एंगल भी है. इस तह विवेक सोनी ने अच्छा डायरेक्शन किया है. 

सान्या और अभिमन्यु ने भी अपने किरदारों को अच्छे से निभाया है और इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने में मजा आता है. इस तरह नेटफ्लिक्स फिल्म आधुनिक दौर की लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की दास्तान को मजबूती के साथ पेश करती है. 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में विषय आधारित फिल्म और कॉमेडी का अच्छा कॉकटेल है. अगर वीकेंड पर कुछ हटकर और ठहरी हुई फिल्म देखने को इरादा है, 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' को देखा जा सकता है. 

Advertisement

  
रेटिंग: 3/5 स्टार
डायरेक्टर: विवेक सोनी
कलाकार: सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दास

मीनाक्षी सुंदरेश्वर की टीम से बातचीत

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test Day 2: बुमराह की धारदार गेंदबाजी, रूट का शतक, इंग्लैंड 387 पर ऑलआउट | Cricket