'माया मेम साब' में शाहरुख की हीरोइन दीपा साही का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल

शाहरुख खान और दीपा साही स्टारर फिल्म माया मेम साब 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं एक्ट्रेस दीपा साही. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रही. फिल्म में माया मेम साब यानी दीपा साही को काफी पसंद किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
माया मेम साब में दीपा साही का लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah rukh Khan) और दीपा साही (Deepa Sahi) स्टारर फिल्म माया मेम साब 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं एक्ट्रेस दीपा साही. शाहरूख तब बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन यह फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रही. फिल्म में माया मेम साब यानी दीपा को काफी पसंद किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस रोल का ऑफर आमिर खान को मिला था, लेकिन तब तक वह कयामत से कयामत तक से स्टार बन चुके थे और उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आई.

Featured Video Of The Day
GST 2.0 Big Savings: दूध, पनीर, ब्रेड के दामों से लेकर 20 रोजमर्रा की चीजें हुईं सस्ती! Top News