मरून कलर सड़िया का यूट्यूब पर थम नहीं रहा तूफान, आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी का गाना 26 करोड़ के पार

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया की यूट्यूब पर जमकर धूम है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये गाना यूट्यूब पर 264 मिलियन को क्रॉस कर चुका है, आपने देखा क्या.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. उनकी भोजपुरी फिल्म फसल का भोजपुरी गाना मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. रिलीज के एक साल भी इस गाने की लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही. अब तक इस गाने को 264 मिलियन (26 करोड़ 40 लाख) से अधिक लोग देख चुके हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आम्रपाली दुबे को जहां भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कहा जाता है, वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार कहा जाता है.

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है. दोनों के ट्रेडिशनल लुक और सादगी भरे अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस गाने पर मिलियन्स में रील्स बन चुके हैं, जो इसकी वायरल होने की गवाही देते हैं. गाने के गायक नीलकमल सिंह की भी जमकर तारीफ हो रही है. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'काफी समय बाद भोजपुरी में इतना मधुर गाना सुना' और 'नीलकमल सिंह का गाना हमेशा शानदार होता है.' एक फैन ने तो यह भी कहा, 'इस गाने को जितनी बार सुनो, कम ही लगता है.'

Advertisement

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है. उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह जोड़ी जल्द ही एक और प्रोजेक्ट में साथ नजर आएगी. मरून कलर सड़िया के अलावा भोजपुरी फिल्म फसल का एक और गाना भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: '48 घंटे में पाक नागरिक भारत छोड़ें' विदेश सचिव का प्रेस कॉन्फ्रेंस