Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 200 मिलियन से एक कदम दूर, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की सादगी ने उड़ाया गर्दा

Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग अब 200 मिलियन का आंकड़ा छूने से दो कदम दूर है. भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का ये गाना फसल मूवी का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maroon Color Sadiya Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ के मरून कलर सड़िया गाने की धूम
नई दिल्ली:

Maroon Color Sadiya Song: भोजपुरी के जबरदस्त भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया ने व्यूज और हिट के मामले में कई सुपरहिट गानों को पटखनी दे दी है. भोजपुरी फिल्म फसल फिल्म का ये सॉन्ग लगातार देखा जा रहा है. भोजपुरी फिल्म फसल भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि ये 200 मिलियन व्यूज यानी 20 करोड़ व्यूज से दो कदम दूर है. 

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया को यूट्यूब पर 198 मिलियन (19.80 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की बेहद प्यारी केमेस्ट्री इस गाने में चार चांद लगा रही है. भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया में आम्रपाली दुबे और निरहुआ खेत में गाना गा रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने मरून रंग की साड़ी पहनी है. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म फसल का डायरेक्शन पराग पाटिल ने किया है.

मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग

Advertisement

भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया भोजपुरी फिल्म फसल का सॉन्ग है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत खास मानी जाती है. भोजपुरी फिल्म फसल के रिलीज होने के बाद इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने के सिंगर की बात करें तो इसे नीलकमल सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा और ओम झा ने दिया है. फिल्म की कहानी किसान और उसके संघर्ष को दिखाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद