पंजाबी गाने पर घोड़ी ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई बारात, लोग बोले- बॉलीवुड में होती तो हिरोइन बन जाती

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की घोड़ी पंजाबी गाने पर खूब मगन होकर नाचती दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाबी गाने पर घोड़ी ने किया ऐसा डांस की देखती रह गई बारात
नई दिल्ली:

शादी बारातों में तो बाराती और दूल्हा-दुल्हन तो नाचते ही हैं, लेकिन क्या आपने घोड़ी को नाचते हुए देखा है ? जी हां, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक सफेद रंग की  घोड़ी खूब सजी धजी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वह ढोल की बीज पर जमकर डांस कर लोगों को हैरान कर रही हैं. आस पास खड़े लोग भी इस घोड़ पर से अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की घोड़ी पंजाबी गाने पर खूब मगन होकर नाचती दिखाई दे रही है. पहले तो घोड़ी के लुक पर से ही नजरें हट पाने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं इस घोड़ी का यूं ढोल की बीट पर पंजाबी डांस करना लोगों के होश उड़ा रहा है. घोड़ी का अंदाज और डांस देख आप अपनी नजरें उस पर से हटा नहीं पाएंगे. 

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN