अच्छाई का बुराई से इस दिन होने जा रहा सामना, रानी मुखर्जी के मर्दानी 3 से फर्स्ट लुक के साथ रिलीज डेट का हुआ ऐलान

2026 की होली पर अच्छाई का बुराई से होगा सामना. यश राज फिल्म्स ने 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट के ऐलान के साथ शेयर किया रानी मुखर्जी का दमदार लुक की पहली झलक. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mardaani 3 Release Date: मर्दानी 3 की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

यश राज फिल्म्स की मर्दानी सीरीज़ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित फ्रेंचाइजी बन चुकी है, जिसे पिछले 10 वर्षों में दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिली है. यह ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी आज एक कल्ट स्टेटस प्राप्त कर चुकी है और सिनेमा प्रेमियों के बीच खास पहचान रखती है. भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रेंचाइजी मर्दानी अब अपने तीसरे भाग में प्रवेश कर रही है. मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर से शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो एक निडर पुलिस अधिकारी है और निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती है.

आज YRF ने मर्दानी 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है – यह फिल्म शुक्रवार, 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी. खास बात यह है कि इस दिन के कुछ दिन बाद ही होली का पर्व (4 मार्च) मनाया जाएगा, जो अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है. इसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को एक खूनी, हिंसक संघर्ष के रूप में प्रस्तुत करने का इरादा जाहिर किया है – शिवानी की अच्छाई बनाम खतरनाक बुराई के बीच.

रानी मुखर्जी पहले ही यह बता चुकी हैं कि यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल यानी अंधेरी, जानलेवा और निर्मम होगी, और यह बयान सुनते ही इंटरनेट यूजर्स, स्टार के फैंस और फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं रिलीज डेट और रानी मुखर्जी के मर्दानी 3 से आई फर्स्ट लुक की झलक ने फैंस को फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. 
 

Featured Video Of The Day
Aligarh में 'I love Mohammad' लिखने पर बवाल! मंदिरों पर लिखे नारे से भड़के लोग | News Headquarter